गणेश पूजा कर अर्शी खान ने पोस्ट की तस्वीरें तो लोगों ने मुस्लिम होने को लेकर मारे ताने, एक्ट्रेस बोलीं- मैं इंडियन हूं सब त्योहार मनाऊंगी''
9/11/2021 2:15:00 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अर्शी खान अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं। बीते दिनों उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबानियों के शासन पर अपनी राय दी थी, जिसके बाद वो काफी चर्चा में रहीं। अब हाल ही में अर्शी खान अपने एक पोस्ट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर के दी है।
दरअसल, हाल ही में अर्शी खान अपने दोस्तों के घर गणपति बप्पा की पूजा करने गई थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। तस्वीरों में आसामी लुक में बेहद गॉर्जियस दिखीं, लेकिन लोगों ने उन्हें लुक की तारीफ करने की बजाए उन्होंने धर्म को लेकर ट्रोल कर दिया।
इसके बाद अर्शी खान ने वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को जबरदस्त जवाब दिया और कहा, "मैं ये ब्यूटीफुल आसामी लुक लेकर अपने दोस्तों के यहां गणेश जी की पूजा करने गई थी। मैंने सोचा कि एक अच्छी सी पिक्चर पोस्ट कर लूं आप लोगों को पसंद आएगी। मैंने घर आकर देखा तो पिक्चर पर इतनी ज्यादा गालियां बक रहे हो आप। मुस्लिम लोग इतनी गालियां दे रहे हैं। क्या मजहब मजहब लगा के रखा है। जो भी मेरे कॉमेंट सेक्शन पर हिंदू, मुसलमान कर रहा है वो दफा हो जाओ। एक भारतीय होने के नाते मुझे जो भी त्योहार मनाना है वो मैं मनाऊंगी। फिर चाहे वो ईद हो या दिवाली। मुझे इससे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है।"
अर्शी ने आगे कहा, "कृप्या मुझे मत सिखाइए कि मुझे क्या करना है। हां मैं मुसलमान हूं और मुझे फक्र है कि मैं मुसलमान हूं लेकिन उसके साथ मैं इंडियन भी हूं और मैं सारे त्योहार मनाऊंगी। आप सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। मैं ऐसे ही आगे सबको विश करती रहूंगी।"
अर्शी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसके बाद लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा

Recommended News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश

जिस घर में होता है ये पौधा, वहां मां लक्ष्मी बरसाती हैं कृपा

जून में निर्यात 16.78 प्रतिशत बढ़कर 37.94 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर हुआ