कंगना रनौत पर जमकर बरसीं अर्शी खान, बोलीं- तुम बात करती हो इज्जत की, तुम्हे फेमिनिज्म का F भी पता है?
9/19/2020 4:46:13 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर इन दिनों लोगों के निशाने आईं हुईं हैं। कोई उन्हें सपोर्ट कर रहा है तो कोई जमकर उनकी क्लास लगा रहा है। हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान ने जमकर कंगना पर हमला बोला है और उन्हें चुप रहने की सलाह दी है।
अर्शी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कंगना की क्लास लगाती नजर आ रही है। वायरल वीडियो में अर्शी कह रही हैं, ''कंगना रनौत तुम बात करती हो औरतों के सम्मान की. फेमिनिज्म की. तुम्हें फेमिनिज्म का एफ भी पता है। तुम हमेशा अपनी इज्जत की बात करती हो जब किसी और औरत की बात आती है या किसी दूसरे आर्टिस्ट की बात होती है तब तुम उसे बी क्लास एक्ट्रेस, सी कैटिगरी, सॉफ्ट पॉर्न बोल देती हो। अगर कोई तुम्हें कुछ बोल दे तो तुम बीजेपी को ले आती हो साथ में। तुम्हें वाई कैटिगरी की सिक्योरिटी मिल जाती है। जैसे तुम्हारे सपोर्ट्स हैं वैसे वाहियात सपोर्ट्स मैंने आज तक नहीं देखे।"
अर्शी खान यहीं नहीं रुकी, उन्होंने कंगना की फटकार लगाते हुए आगे कहा, "तुमने कभी अपने फैंस से कभी कहा कि किसी को धमकी देने से अच्छा है कि उनकी इज्जत करो। जिस तरह की तुम बात करती हो कि लोग तुम्हारे व्यूज का समर्थन करें, ये इस देश में नहीं होता। इस देश में सभी के लिए फ्रीडम ऑफ स्पीच है। तुम कहती हो कि तुम्हें ड्रग दिया गया तो आज तक उस ड्रग डीलर का नाम क्यों नहीं बताया। अगर तुम आदित्य ठाकरे पर निशाना साधती हो तो उसे साबित करो। अब ये सब मत करो। सभी को बात समझ आ चुकी है। तुम्हारा ये पॉलिटिकल एजेंडा है। अपने सपोर्ट्स से कहो कि औरतों की इज्ज़त करे। अगर ये नहीं कर सकती तो अपना मूंह बंद करो। शट अप यूअर माउथ।
अर्शी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस अर्शी की इन बातों से सहमति दिखा रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जानिए श्रावण में इस बार किन तिथियों पर रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत

Masik Shivratri Vrat 2022: आज शुभ योग में करें ये काम, बंगला-गाड़ी होगा आपके पास

वृंदावनः आज बांके बिहारी का दर्शन करेंगे महामहिम, सुरक्षा चाक-चौबंद

भारत ने अफगान भूकंप पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री की दूसरी खेप, तालिबान ने कहा-शुक्रिया