ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल का बयान, कहा- छापेमारी के दौरान एनसीबी को मिली थी कुत्ते और बहन की दवाईयां
12/24/2020 4:22:37 PM

मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंग्ल सामने आने से एनसीबी लगातार इसकी जांच में लगी हुई है। ड्रग केस में अर्जुन रामपाल का भी नाम सामने आया था। एनसीबी ने अर्जुन के घर छोपेमारी की थी। जहां से एनसीबी को कुछ दवाईयां मिली थी। जिसके बाद अर्जुन को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया। हाल ही में एक्टर ने इस केस को लेकर बयान दिया है।
अर्जुन ने बताया कि जो दवाईयां उनके घर से जब्त की गई थी। वे उनके कुत्ते और उनकी बहन की थी। कुत्ते वाली टेबलेट को वैटनरी के एक एक्सपर्ट डॉक्टर ने प्रिस्क्राइब किया था और उनकी बहन वाली टेबलेट को दिल्ली के एक सायकायट्रिस्ट ने उनके ANXIETY की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रिस्क्राइब किया था। एनसीबी ने बाद में इन दवाईयों के बारे में जांच की थी जिससे साफ हो गया था कि ये दवाईयां उनके कुत्ते और उनकी बहन की ही हैं। अर्जुन ने अपने स्टेटमेंट में यह साफ कर दिया था कि उन्हें जिस शक के बिनाह पर बुलाया गया था वह शक बेबुनियाद है।
बता दें अर्जुन की गर्लफ्रेंड के भाई एगीसियालोस डेमीट्रिएड्स को गिरफ्तार करने के बाद एनसीबी ने जब उसके मोबाइल कि जांच की तो उसके कुछ चैट्स किसी अर्जुन नाम के शख्स से साथ मिले थे। उन चैट्स में ड्रग्स का जिक्र था। फिर 9 नवंबर को एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के बांद्रा वाले घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एनसीबी को सिर्फ दवाईयां ही मिली थी। शक के आधार पर अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से भी पूछताछ की गई थी। इसके बाद अर्जुन को एनसीबी ऑफिस बुलाकर दो बार पूछताछ की गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
केएल राहुल बोले - पहले टेस्ट में तीन स्पिनरों को रखने की चाहत, लेकिन पता नहीं पिच का मिजाज कैसा होगा

Recommended News

जॉन हॉपकिंस ने लगातार दूसरी बार भारतीय-अमेरिकी छात्रा को ‘दुनिया की सबसे मेधावी छात्रा’ घोषित किया

जेईई-मेन जनवरी सत्र : 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए

गुब्बारे के अवशेष चीन को लौटाने से अमेरिका ने किया इनकार

Chanakya Niti- आप भी बनना चाहते हैं मुकदर के सिकंदर, Follow करें आचार्य चाणक्य की ये नीति