न्यूजीलैंड से हार के बाद ट्रोर्लस के निशाने पर आई टीम इंडिया के बचाव में उतरे अर्जुन कपूर, बोले- ''उन्हें सांस तो लेने दो''

11/1/2021 2:50:02 PM

मुंबई: 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया। इंडिया की टीम इस मैच को न्यूजीलैंड से  8 विकेट से हारी। इससे पहले इंडिया क्रिकेट टीम पाकिस्तान से मैच हा रही थी। न्यूजीलैंड से हुईं इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम  को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया, जिस पर एक्टर अर्जुन कपूर भड़क गए हैं। अर्जुन कपूर ने टीम इंडिया का समर्थन करते हुए विराट कोहली एंड टीम को ट्रोल करने वालों को खूब खरी खोटी सुनाई।

PunjabKesari

अर्जुन कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर टीम इंडिया का समर्थन करते हुए एक लंबा सा मैसेज लिखा। अर्जुन का कहना है कि कोई भी हारना पसंद नहीं करता है लेकिन क्रिकेट के प्रशंसकों को टीम इंडिया को सांस लेने और अपनी हार से सीख लेने का समय देना चाहिए।

PunjabKesari

एक्टर ने लिखा-'अगर भारत एक मैच हारता है तो हमारा अहंकार टूट जाता है। हमारे चेहरों पर मुस्कान लाने और उम्मीदें पैदा करने के लिए इस टीम ने पिछले 10 वर्षों में कितना अच्छा खेला है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ये वे लोग हैं जो पिछले साल से बबल में खेल रहे हैं, ताकि आपका मनोरंजन कर सकें।'

PunjabKesari

 

अर्जुन ने आगे लिखा- 'उन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया लेकिन प्रशंसकों के रूप में हमें उन्हें सांस लेने और अपनी हार से सीखने का टाइम देना होगा। कोई भी हारना पसंद नहीं करता है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कोई भी हारे हुए लोगों को पसंद नहीं करता है। वे अपनी पूरी कोशिश करते हैं।'

PunjabKesari


बता दें कि पाकिस्तान से जब भारतीय क्रिकेट टीम दस विकेट से हारी, तब भी लोगों ने टीम पर खूब कटाक्ष किए थे। अभी लोग इस हार से उबरे भी नहीं थे कि न्यूजीलैंड से मिली हार को वह बर्दाश्त नहीं कर पाए ।

PunjabKesari

अर्जुन कपूर  हाल ही में सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस के साथ फिल्म भूत पुलिस में नजर आए थे। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अर्जुन के जल्द ही मोहित सूरी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा भी अर्जुन कपूर के हाथ में कुछ प्रोजेक्ट्स हैं। 

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News