कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर बने साउथ एक्टर अर्जुन गौड़ा, अस्पताल और श्मशान पहुंचाने में कर रहे हैं लोगों की मदद

4/30/2021 11:51:57 AM

मुंबई. भारत देश इन दिनों कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है। इस मुश्किल दौर में हर कोई कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहा है। बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। अब साउथ एक्टर अर्जुन गौड़ा भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। गौतम लोगों के लिए एम्बुलेंस ड्राइवर बन गए हैं। अर्जुन उन लोगों की मदद कर रहे हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाना है और जिनका अंतिम संस्कार करना है।

PunjabKesari
अर्जुन ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं पिछले कुछ दिनों से सड़क पर हूं और पहले ही आधा दर्जन लोगों की अंतिम संस्‍कार में मदद कर चुका हैं।'

PunjabKesari
अर्जुन ने आगे कहा- 'हम आश्‍वस्‍त करना चाहते हैं कि हम हर किसी की मदद करेंगे और यह नहीं सोचेंगे कि शख्‍स कहां का है और किस धर्म से है। मैं सहायता के लिए पूरे शहर में ट्रैवल करने के लिए भी तैयार हूं।'

PunjabKesari
इसके अलावा अर्जुन ने कहा- 'मैंने Kengeri में रहने वाले एक शख्‍स को वाइटफील्‍ड पहुंचाया ताकि अस्‍पताल में भर्ती हो सके। मैं आने वाले कुछ महीनों में इसे जारी रखूंगा क्‍योंकि मौजूदा हालात काफी खराब हैं और मैं लोगों के लिए जो कुछ भी थोड़ा बहुत कर सकता हूं, उसे करूंगा। मैं जरूरतमंदों को ऑक्‍सीजन पहुंचाने के लिए भी तैयार हूं।' बता दें अर्जुन Yuvarathnaa और Rustum जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Recommended News

Related News