SSR Case: हाथ जोड़ अर्जुन बिजलानी ने की ''असली दोषियों'' के लिए सजा की मांग, बोले- नहीं भूल पा रहा...
8/13/2020 3:12:34 PM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक दुनिया को अलविदा कहने से हर कोई सदमे में हैं। टीवी इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स को तो अब तक इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। बीते 14 जून को सुशांत बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था सुशांत ने आत्महत्या कर ली है लेकिन उनके कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला था। इसी के साथ-साथ अब इस केस में कई अहम मोड़ सामने आ चुके है।
सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इन सब दावों के बीच हाल ही में टीवी के जाने-माने एक्टर और सुशांत के खास दोस्त अर्जुन बिजलानी ने सोशल मीडिया पर अपने हाल-ए-दिल बयान किया।
Can’t stop thinking what happened to Sushant. God pl punish the real culprits.. pic.twitter.com/0U607qmrDx
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) August 10, 2020
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत को किसी भी हाल में न्याय जरुर मिलना चाहिए। अर्जुन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अर्जुन बिजलानी जिम में बैठकर हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- 'सुशांत के साथ क्या हुआ....मेरे दिमाग से ये चीज नहीं निकल पा रही है...भगवान आप प्लीज असली गुनहगार को सजा दीजिए।'
बाॅलीवुड नहीं टीवी स्टार्स ने एक साथ उठाई अपनी आवाज
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए जहां एक तरफ बाॅलीवुड चुप्पी साधे बैठा है। वहीं टीवी स्टार्स एक्टर को न्याय दिलाने के लिए एक साथ खड़े हैं। अंकिता लोखंडे, काम्या पंजाबी, विकास गुप्ता और रश्मि देसाई जैसे कई सेलेब्स अपनी आवाज उठा चुके हैं। हर कोई चाहता है कि सुशांत और उनके परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले।