सुशांत के साथ एक ही बिल्डिंग में रहते थे अर्जुन बिजलानी, दिवंगत को याद कर बोले-''आखिरी मैसेज का नहीं मिला था जवाब''
6/13/2021 3:01:59 PM

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने जिंदादिली के लिए हमेशा जाने जाते थे। सुशांत सिंह राजपूत हर किसी से खुले दिल से मिलते थे और दोस्ती निभाते थे। सुशांत एक्टर अर्जुन बिजलानी के दोस्त हुआ करते थे। यही नहीं करियर के शुरुआती दौर में तो अर्जुन उनके पड़ोसी थे।हाल ही में सुशांत की पुण्यतिथि से पहले अर्जुन ने उनकी कुछ यादें शेयर की हैं। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया है कि दोनों अपने काम को लेकर बातें किया करते थे, हालांकि जब सुशांत दूर रहने चले गए तो दोनों के बीच बातचीत भी कम हो गई। अतना ही नहीं बीते साल उन्होंने सुशांत को एक मैसेज भी किया था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
अर्जुन ने कहा-'सुशांत एक खुश रहने वाला इंसान था। वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त था क्योंकि हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे और लगातार अपने प्रोजेक्ट्स पर बात करते थे। दोनों पहले मलाड में एक बिल्डिंग में रहते थे बाद में सुशांत बांद्रा में शिफ्ट हो गए थे। मुझे याद है हम उसकी बालकनी या मेरी बालकनी से बात करते हुए टाइम बिताते थे। काम और हमारी इच्छाओं पर चर्चा करते थे।
वह हमेशा कहता था कि छोटी-छोटी चीजों ने उसे कभी परेशान नहीं किया और अपने सपनों को हासिल करने के लिए सभी मुश्किलों से लड़ेगा। मुझे वह समय याद है जब उसने काई पो छे में भूमिका निभाई थी, वह टीवी से फिल्मों में जाने को लेकर पूरी तरह तैयार था। वह बहुत एक्साइटेड था।'
अर्जुन ने आगे कहा-'हम दोनों को बाइक्स का काफी शौक था। एक दिन उसने मुझसे कहा अर्जुन नीचे आओ मैं तुम्हें कुछ दिखाता हूं। जब मैं नीचे गया तो मैंने देखा एक शानदार बाइक उसने खरीदी थी। उसके बाद हम साथ में राइड पर गए। वो दिन काफी मजेदार थे।'
अपनी बात जारी रखते हुए अर्जुन ने कहा-'मुझे याद नहीं आ रहा कब मैं आखिरी बार उससे मिला था लेकिन मुझे याद है कि पिछले साल 29 मई को मैंने उसे मैसेज किया था क्योंकि वो बहुत दिनों से दिखाई नहीं दिया था और उसके बारे में जानना चाहता था। मैंने उसे मैसेज भेजा लेकिन उसने कभी जवाब नहीं दिया। मैं उसे एक भावुक इंसान के रूप में याद करता हूं। एक खुश रहने वाला, टैलेंटेड लड़का सुशांत, अब हमारी जिंदगी से गायब है। मैं प्रार्थना करता हूं वो जहां कहीं भी है खुश रहे।'
सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को निधन हुआ था। एक्टर के निधन से हर कोई हैरान रह गया था। आज तक सुशांत के निधन पर लोगों को भरोसा नहीं है। सुशांत के चाहने वाले आए दिन उनकी याद में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Delhi Ramlila news: रामलीला कमेटियों ने माना भाजपा का प्रस्ताव

'लव जिहाद' और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए RSS ने बनाई नई रणनीति