बोल्डनेस का तड़का: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड ने उतारा शर्मोहया का पर्दा,स्लिट ड्रेस में फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स
5/21/2022 10:59:28 AM

मुंबई: आपने अब तक एक्टर अरबाज खान कीअक्सर वाइफ मलाइका अरोड़ाको कई दफा बोल्ड अंदाज में देखा होगा। मलाइका की बोल्डनेस के तो आए दिन चर्चे सुनाई देते हैं लेकिन अरबाजकी करंट गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी इसमें पीछे नहीं है। हाल ही में जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपना ऐसा अवतार दिखाया जिसे देख हर किसी ने दांतों तले उंगुलियां दबा ली।
जॉर्जिया अपनी बर्थडे पार्टी में ऐसे कपड़े पहने कि लोग ये देखकर शॉक्ड रह गए कि वह स्किनीफिट ड्रेस में कितनी ज्यादा हॉट लग सकती हैं।
अपने इस स्पेशल डे के लिए जॉर्जिया ने ब्लैक ड्रेस चुनी थी, जिसकी यूएसपी और बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली डीटेल स्लिट डिजाइन थी।
ड्रेस की स्लिट अपर थाइ पोर्शन तक थी जिसे बॉर्डर पर सिल्वर शेड टैसल्स से हाइलाइट किया था।
जाॅर्जिया की ये ड्रेस बैकलेस भी दिखी जो हसीना को सेक्सी लुक दे रही थी। जाॅर्जिया ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप,रेड लिपस्टिक, कजरारे नैन से कंप्लीट किया था। जाॅर्जिया कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं।
बता दें अरबाज और जॉर्जिया काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को एक-साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है। अरबाज और जॉर्जिया को अक्सर पार्टी और वेकेशन एंजॉय करते भी देखा जाता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने हाल में गर्भपात, बंदूक के मामलों में पारित किये आदेश

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करेंगे

2024 को लेकर जेजेपी का महामंथन, अजय चौटाला ने नेताओं को दिया विजय मंत्र

आज का राशिफल 2 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा