मुंबई से दिल्ली का सफर तय कर ''बाबा का ढाबा'' पहुंचे अपारशक्ति खुराना, मटर पनीर खाकर कहा- ''आजतक का सबसे...''

10/21/2020 9:02:53 AM

मुंबई: कोरोना वायरस ने देश की जनताको शारीरीक ही नहीं बल्कि आर्थिक स्थिती में भी मारा है। देश की आधी जनता बेरोजगारी का भी शिकार हुई। आपको याद होगा बीते दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली के मालवीय नगर स्थित एक ढाबे 'बाबा का ढाबा' का वीडियो वायरल हुआ था।  वीडियो में ढाबा चलाने वाली वृद्ध दंपति ग्राहक ना आने के कारण दुखी होकर रोने लगती है। इस वीडियो के आने के बाद कई लोग और स्टार्स बुजुर्ग कपल की मदद के लिए आगे आए।

वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि दोनों रातों रात स्टार बन गए और उनके ढाबे के आगे भीड़ लगने लगी। इसी बीच हाल ही में एक्टर और आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना 'बाबा का ढाबा' पर खाना खाने पहुंचे,जिसकी एक तस्वीर के साथ एक वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, 'बाबा का ढाबा' का वीडियो बनाने वाले फूड ब्लॉगर गौरव वासन से अपारशक्ति ने वादा किया था कि वो जब भी दिल्ली आएंगे, तो 'बाबा का ढाबा' में कुछ जरूर खाएंगे और अब उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया है।  'बाबा का ढाबा' पर अपारशक्ति ने मटर पनीर खाकर उसकी जमकर तारीफ अपने इंस्टाग्राम पर की। इसके साथ ही अपारशक्ति ने गौरव और उनकी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया।  

तस्वीर शेयर करते हुए अपारशक्ति ने लिखा- 'मैंने गौरव से वादा किया था कि जब भी मैं दिल्ली में रहूंगा तो बाबा का ढाबा पर कुछ खाएंगे और आखिरकार हमने खा लिया। यहां मैंने आजतक का बेस्ट मटर पनीर खाया है। गौरव आप पर हम सबको गौरव है जो आपने बाबा के लिए किया है। वोकल

अपारशक्ति ने एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में अपारशक्ति ने कहा-'मेरे जैसे कुछ लोग तो बस यहां पर सेल्फी खींचाने आ जाते हैं लेकिन मुकुल और तुशांत जैसे लड़के जो रोज सुबह 6 बजे यहां पर आ जाते हैं और बाबा का ढाबा में काम करने वाले बाबा और उनकी वाइफ की मदद करते हैं।' एक्टर ने बाकी लोगों से अपने आसपास के 'बाबा' जैसे लोगों की मदद करने की गुजारिश की।

View this post on Instagram

Meet Mukul and Tushant! Two young boys who come at 6 AM sharp, everyday at #BabaKaDhaba to help Baba and his wife. I am moved by their selflessness and relentless support for #BabaKaDhabha. Also, we all have many similar Baba Ka Dhabhas around us. Maybe we can learn from Mukul and Tushant and add some joy in the lives of people who need it the most? 💝

A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana) on

Smita Sharma