गोरखपुर की बेटी आदित्या के सपनों को मिली नई उड़ान, अनुष्का शर्मा के माता-पिता और भाई ने की नेक पहल

6/4/2022 5:31:01 PM

मुंबई. क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने 'एनएच 10', 'बुलबुल' जैसी फिल्में और 'पाताल लोक', 'माई' जैसी वेब सीरीज बनाई हैं। हाल ही में क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने एक एनजीओ की शुरुआत की है। ये एनजीओ खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधित क्षेत्रों में अपना करियर बना रही लड़कियों की बेसिक जरूरतों को पूरा करेगा। इस एनजीओ का संचालन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की मां आशिमा शर्मा, पिता कर्नल अजय शर्मा और भाई कर्णेश शर्मा कर रहे हैं। इस फाउंडेशन ने अपनी पहली कोशिश के लिए गोरखपुर की बेटी आदित्या यादव को चुना है, जिसने सिर्फ 12 साल की उम्र में डेफ ओलंपिक में अपनी टीम को जीत दिलाकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है।


आदित्या यादव के पिता दिग्विजय यादव गोरखपुर रेलवे में काम करते हैं वह भी स्टेट लेवल पर बैडमिंटन खेल चुके है। दिग्विजय यादव ने कहा- 'जब आदित्या का जन्म हुआ तो हम सब बहुत  खुश थे। हमें तीन साल के बाद पता चला कि आदित्या न सुन सकती है और न बोल सकती है। मैं परेशान हो गया कि अब अपनी इस बेटी के लिए क्या करूं? एक दिन मैंने आदित्या को रैकेट पकड़े देखा तो मुझे लगा कि वह बैडमिंटन अच्छा खेल सकती है। पांच साल की उम्र में ही उसकी कोचिंग शुरू हो गई। एक साल बाद ही आदित्या अपने से अधिक उम्र के खिलाड़ियों को मात देने लगी। जिस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करती, वहां से जीतकर ही लौटती। इसलिए छोटी सी उम्र में आदित्या का नाम गोल्डन गर्ल पड़ गया।'


इस मौके पर आदित्या ने कहा- 'मैं सीएस फाउंडेशन से इस अविश्वसनीय समर्थन के लिए उत्साहित हूं। निश्चित रूप से कई बार बुनियादी सुविधाओं जैसे उपकरण ने मेरी प्रगति में बाधा डाली है लेकिन उनके समर्थन से मेरा मानना है कि कोई भी चीज मुझे अपने सपनों को हासिल करने से रोक नहीं सकती है। किसी भी लड़की को जीवन में सफल होने से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए चाहे वह उसकी आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य या सामाजिक पृष्ठभूमि के कारण हो।'


क्लीन स्लेट फाउंडेशन के संचालक कर्नल अजय शर्मा ने कहा- 'हम क्लीन स्लेट फाउंडेशन के शुभारंभ की घोषणा करने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं। क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ में अपने काम के साथ कर्णेश शर्मा महिला सशक्तिकरण, प्रतिनिधित्व और ऑन और ऑफ स्क्रीन समानता के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं। स्वाभाविक प्रगति इसे जमीनी कार्रवाई में तब्दील करने की रही है, जिसके परिणामस्वरूप सीएस फाउंडेशन का गठन हुआ है।' वहीं इस फाउंडेशन के लिए अपना पूरा समय दे रहीं अनुष्का की मां आशिमा शर्मा ने कहा- 'आदित्या एक उज्ज्वल युवा प्रतिभा है जो निस्संदेह भारत में बैडमिंटन के खेल को फिर से परिभाषित करने जा रही है। हमारी राह लंबी है, लेकिन रास्ते में आदित्या यादव जैसी विशेष और अविश्वसनीय प्रतिभाएं हैं जो हमें सच्चा सशक्तिकरण हासिल करने के अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित करेगी।'


इस मौके पर क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ के संस्थापक कर्णेश शर्मा ने कहा- 'आदित्या यादव के साथ काम करके हम बेहद रोमांचित हैं। क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ में हमारा मिशन हमेशा से केवल महिला सशक्तिकरण का ही रहा है। सीएस फाउंडेशन के शुभारंभ के साथ हम इसे वास्तविकता में बदलने की दिशा में एक कदम बढ़ा रहे हैं। मैं अपने माता-पिता आशिमा शर्मा और कर्नल अजय शर्मा के साथ काम करने के लिए भी उत्साहित हूं जो मेरे पूरे जीवन में मेरे सच्चे गुरु और मार्गदर्शक रहे हैं।'

Content Writer

Parminder Kaur