सड़क पर ''कूड़ा फेंकने वाले'' अरहान की मां ने विरुष्का को सुनाई खरी-खोटी, कहा- ''आप स्टार्स होंगे घर पे...

6/18/2018 4:36:39 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का बीते दिनों सोशल साइट पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें वह एक शख्स को रोड़ पर कचरा फेंकने पर फटकार लगाती हुई नजर आ रही हैं। उस शख्स का नाम अरहान हैं। हाल ही में अरहान की मां ने उन्हें सोशल साइट पर जमकर सुना डाला है। 

 

उनकी मां ने अनुष्का और विराट को टैग करते हुए कहा, 'अनुष्का शर्मा और विराट कोहली... सफाई के नाम पर इस तरह की पब्लिसिटी घटिया है। आप दोनों ने निजता के अधिकार का हनन करते हुए अपने फैन्स और फॉलोअर्स के लिए विडियो पोस्ट किया और आपने अपने विडियो और पोस्ट के जरिए मेरे बेटे को नीचा दिखाया है। आप दोनों चाहे जो हो अपनी फील्ड में होंगे, जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं और सारे पीआर आपके समर्थन में होंगे।

 

 

आपको भले आपकी कैंपिंग के लिए या इस तरह के प्रचार के लिए पैसे मिलते हों, लेकिन एक मां होने के नाते मैं यह कहना चाहूंगी कि आपने मेरे बेटे का चेहरा बिना ब्लर किए न केवल मेरे बेटे को सोशल मीडिया पर शर्मिंदा किया है बल्कि आपने उसे बेकार की दुश्मनी के लिए सबके सामने उजागर भी किया है और ऐसे लोगों से अब उसे खतरा है जो इस तरह की छोटी चीजों को लेकर कट्टर होते हैं, जिसका दावा आपने किया है, लेकिन आपके पास इसका कोई सबूत नहीं। मैं अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं!'    

 

उन्होंने आगे लिखा, 'आपकी हिम्मत कैसे हुई किसी के इमेज, मनोबल या किसी की प्रतिष्ठा को इस तरह से रौंदने की और सबके सामने उसे नफरत के तौर पर पेश करने की? सिर्फ यह साबित करने के लिए आप खुद कितने अच्छे लोग हो और अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए...ऐसा करने की हिम्मत कैसे की? यदि आप दोनों को वाकई साफ-सफाई की चिंता है तो आप लोग अपनी सड़क पर मौजूद कूड़े लिए ऐक्टिव होकर काम करें...आप आवाज म्यूनिसिपल अधिकारियों के सामने उठाएं ताकि वे कम से कम वहां कुछ करें जहां आप रहते हैं, यह शुरू करें यदि आपने नहीं किया है तो। इस तरह के विडियो से झूठी वाहवाही बटोरकर लोगों को बेवकूफ न बनाएं।' 

 

 

उन्होंने यह भी कहा, 'यदि आपका उद्देश्य वाकई सही होता तो आप इस तरह के रूखे और मगरूर ऐटिट्यूड न दिखाते और फिर दुनिया को दिखाने के लिए इसे पोस्ट न करते। आपके इस पोस्ट से काफी दुख हुआ है और यह नैतिक और मानवता के तौर पर काफी गलत है। आप चाहे अनुष्का शर्मा हों या फिर विराट कोहली...आप अपने घर में होंगे या फिर स्क्रीन पर और फील्ड में...लेकिन सड़क पर आप भी सिर्फ एक आम नागरिक हो जो दूसरों को सही बताने की कोशिश कर रहा...इसे जरा प्यार से करिए...अपने कर्म से डरिए। और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उसने गंदे तरीके से रिऐक्ट नहीं किया...इसलिए नहीं कि आप दोनों कौन हो...बल्कि इसलिए क्योंकि उसकी परवरिश अच्छे से हुई है। आप जैसे लोगों की तरह नहीं, जिन्हें ऐसा लगता है कि इतने ताकतवर हैं कि आप चाहें जैसे वैसे लोगों से बातें कर सकते हैं।' 

Punjab Kesari