''मेरे दो पिलर्स'' पूर्व पत्नियों को बाहों में लेकर अनुराग ने शेयर की तस्वीर, मिलियन डॉलर की मुस्कान बिखेरते दिखे एक्स कपल्स
8/17/2022 12:44:14 PM

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में तलाक लेना ब्रेकअप करना तो आम बात है लेकिन उससे भी ज्यादा आम बात अपने एक्स के साथ दोस्ती रखना है। अब तक हमने ऐसे कई बाॅलीवुड कपल देखें हैं जो ब्रेकअप और तलाक के बाद एक-दूसरे से यूं मिलते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं। इस लिस्ट में ऋतिक रोशन-सुजैन खान, आमिर खान-किरण राव समेत कई स्टार कपल्स के नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल हो गया है।
अनुराग कश्यप ने यूं तो दो शादियां की हैं लेकिन दोनों ही पत्नियों से वह अलग हो चुके हैं। तलाक के बाद भी अनुराग पत्नियों आरती कश्यप, कल्कि कोचलिन संग स्पेशल बाॅन्ड शेयर करते हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप ने अपनी दोनों एक्स पत्नियों संग प्यारी सी तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में अपनी दोनों पत्नियों को जिंदगी के दो पिलर बताया है।
दरअसल, हाल ही में अनुराग कश्यप ने अपनी अपकमिंग फिल्म दोबारा की स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें आरती और कल्कि भी पहुंची थी। ये तस्वीर उसी दौरान की है। शेयर की तस्वीर में अनुराग आरती और कल्कि के साथ पोज दे रहे हैं। तीनों के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखने को मिल रही है। तस्वीर के साथ अनुराग कश्यप ने लिखा- मेरे दो पिलर्स।
तस्वीर शेयर करने के तुरंत बाद उनके कई दोस्तों और आलिया ने इस पर कॉमेंट किया। उनकी बेटी ने लिखा- 'आइकॉनिक।' कुब्रा सैत ने लिखा- 'बेस्ट।' फैंस में से एक ने लिखा- 'वास्तविक के लिए मॉडर्न फैमिली।' एक अन्य फैन ने लिखा-' हर कोई मुस्कुरा रहा है, यही सबसे अच्छा है।'
गौरतलब है कि अनुराग ने 1997 में आरती से शादी की और 2009 में उनसे अलग हो गए। दोनों की एक बेटी आलिया कश्यप भी हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। आरती से अलग होने के बादनिर्माता ने 2011 में कल्कि से शादी की और 2015 में दोनों अलग हो गए। बता दें कि अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा इस शुक्रवार यानि 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें तापसी पन्नू मुख्य किरदार में हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

Tarot Card Rashifal (28th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Israel-Hamas War: गाजा युद्ध विराम में और विस्तार की उम्मीदों के बीच इजराइल का तीसरा दौरा करेंगे ब्लिंकन