Anurag Kashyap Vs Anil Kapoor: मजाक से शुरू हुई बात पहुंची जंग तक,एक्टर बोला-अबे मेरी गाड़ी 40 साल तो चली तेरी तो अभी....

12/7/2020 9:14:06 AM

मुंबई: सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ही नहीं बल्कि स्टार्स भी एक दूसरे को उकसाते हैं और टांग खींचते नजर आते हैं। कुछ दिन पहले दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच हुई जुबानी जंग तो हर किसी को याद है। रविवार को भी एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

अब एक्टर अनिल कपूर और निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ट्विटर पर भिड़ गए। पहले तो दोनों एक दूसरे से मजाक करते रहे लेकिन बाद में धीरे-धीरे बात तंज कसने तक पहुंच गई। और आखिर में दोनों आपस में भिड़ गए। 

 

दरअसल अनिल कपूर ने वेब सीरीज दिल्ली क्राइम के एम्मी अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'मैंने पहले भी एक बार कहा था और फिर से कहूंगा क्योंकि वे इसके लायक हैं। बधाई हो टीम दिल्ली क्राइम। हमारे लोगों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने से अच्छा लगा।' इस पोस्ट में उन्होंने दिल्ली क्राइम की एक्ट्रेस शेफाली शाह को भी टैग किया। 

अनिल कपूर के इस ट्वीट पर अनुराग कश्यप ने मजाक करते लिखा- 'कुछ योग्य लोगों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलने पर अच्छा लग रहा है। वैसे आपका ऑस्कर किधर है? नहीं? अच्छा ... नॉमिनेशन?'

 

अनुराग कश्यप की बात का जवाब देते हुए अनिल कपूर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'आप ऑस्कर के सबसे करीब आए हैं, स्लमडॉग मिलियनेयर को टीवी पर ऑस्कर जीतते हुए देख रहे हैं। तुमसे न हो पाएगा।' 

 

अनिल की ये बात सुन अनुराग भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'हैंड-मी-डाउन फिल्मों के k-k-k-ing को कहते हैं। क्या आप इस फिल्म के लिए भी दूसरी पसंद नहीं हैं?' 

 

इसके जवाब में अनिल ने लिखा- 'हैंड-मी-डाउन या पिक-अप-अप: मैं ध्यान नहीं देता। काम ही काम है। तुम्हारे जैसे काम खोजते समय बाल तो नहीं नोंचने पड़ते।' इस पर अनुराग ने चुटकी लेते हुए कहा- 'सर आप बालों के बारे में बात नहीं करते। आपको तो अपने बालों के दम पर रोल मिलते हैं।' 

इस पर अनिल ने जवाब दिया-  'बेटा, तुमको मेरा जैसा करियर पाने के लिए सीरियस स्किल्स चाहिए हैं। ऐसे ही नहीं चल रही है हमारी गाड़ी 40 साल से।' इस ट्वीट के बाद दोनों की बात बढ़ने लगी फिर अनुराग ने अनिल की कुछ पिछली फिल्मों के पोस्टर्स को शेयर करते हुए लिखा- 'सर हर 40 साल पुरानी गाड़ी को विंटेज नहीं कहते। कुछ को खटारा भी कहते हैं। रिटायरमेंट बुला रहा है।' इस पर अनिलने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'अबे मेरी गाड़ी 40 साल चली तो चली, तेरी तो अभी तक गैरेज से ही नहीं निकली है।'

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Smita Sharma