अनुराग के सपोर्ट में आईं दोनों एक्स वाइफ आरती बजाज और कल्कि कोचलिन, कहा- तुमने हमेशा महिलाओं को सशक्त किया

9/21/2020 3:34:27 PM

मुंबई. बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर लगे मीटू के आरोपों का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग पर मीटू का आरोप लगाया है। जिसके कारण सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। कई लोग अनुराग का सपोर्ट कर रहे हैं और कई लोग उनका विरोध कर रहे हैं। हाल ही में अनुराग की दोनों एक्स वाइफ आरती बजाज और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन सपोर्ट में आईं हैं।

PunjabKesari
अनुराग की पहली एक्स वाइफ आरती बजाज ने ट्वीट करते हुए लिखा-'यह पहली पत्नी है.. अनुराग कश्यप आप एक रॉकस्टार हो। महिलाओं को हमेशा की तरह सशक्त करते रहो और उनके लिए सबसे सुरक्षित जगह बनाते रहो।''मैं यह सब कुछ हमारी बेटी के लिए देखती हूं। यहां कोई ईमानदारी नहीं है और दुनिया हारे हुए और बिना दिमाग वाले लागों से भर गई है। जो किसी भी ऐसे इंसान के खून के प्यासे हो गए हैं जो आवाज उठाता है। नफरत करने में लगने वाली ऊर्जा अगर लोग किसी अच्छे काम में लगाएं तो दुनिया एक बेहतर जगह बन सकती है। मैंने अभी तक जो देखा है, यह उसमें सबसे घटिया हरकत है।' अंत में आरती बजाज ने पोस्ट में लिखा, 'पहले मुझे इस पर गुस्सा आया और फिर मैं जोर से हंसी क्योंकि यह इससे ज्यादा बनाया हुआ नहीं हो सकता। मुझे माफ करना कि आपको इससे गुजरना पड़ रहा है। यही इनका स्तर है। आप अपनी आवाज का इस्तेमाल करते रहो, हम तुमसे प्यार करते हैं।'

PunjabKesari
वहीं अनुराग की दूसरी एक्स वाइफ कल्कि ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- प्रिय अनुराग इस सोशल मीडिया के सर्कस को अपने ऊपर हावी मत होने देना। कल्कि ने लिखा, 'तुमने अपनी स्क्रिप्ट्स में महिलाओं की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी है, तुमने अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा अपने प्रफेशनल स्पेस में भी उनके सम्मान की रक्षा की है। मैं इसकी गवाह रही हूं क्योंकि प्रफेशनल और पर्सनल स्पेस में तुमने मुझे बराबर की जगह दी है।'कल्कि ने आगे लिखा, 'यहां तक कि हमारे तलाक के बाद भी तुम मेरे सम्मान के लिए खड़े रहे। तुमने हमारे साथ आने से पहले मुझे तब सपोर्ट किया जब अपने काम से डर रही थी। यह वक्त बड़ा अजीब है जब हर कोई एक दूसरे को गालियां दे रहा है और झूठे आरोप लगा रहा है। तुम्हें इस समय मजबूत रहने की जरूरत है।'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News