''नच बलिए 10'' में नजर नहीं आएंगी टीवी की ''अनुपमां'', बोलीं- मेरे पति के डांस करने का सवाल ही नहीं होता
3/15/2021 2:17:01 PM

मुंबई. डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 10' बहुत जल्द शुरू होने वाला है। हिमांशी खुराना-आसिम रियाज, गौहर खान-जैद दरबार और आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल जैसे कपल्स को अप्रोच किया गया है। शो 'अनुपमां' स्टार रुपाली गांगुली पति अश्विन वर्मा के साथ 'नच बलिए 10' में नजर आने वाली थी लेकिन अब रुपाली ने साफ इनकार कर दिया है और कहा कि वह शो में हिस्सी नहीं ले रही हैं।
रुपाली ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'अश्विन और मुझे लेकर 'नच बलिए 10' के बारे में जो भी खबरें आ रही हैं वो सब अफवाहें हैं। मैं कभी भी नच बलिए नहीं कर सकती क्योंकि मेरे पति अश्विन कभी भी स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे। वह मुझे 'अनुपमां' में एक्टिंग करते देखकर ही खुश हैं। इसलिए डांस करने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।' इस बात को सुनकर फैंस काफी निराश हो गए हैं।
शो की बात करें तो रुपाली 'अनुपमां' में लीड रोल में है। रुपाली का कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है। अनुपमां लोगों को काफी प्रेरित करता स्पेशल महिलाओं को, जो जिंदगी में कई किरदार निभाती है। खुद के लिए और दूसरों के लिए खड़ी होती है और जिंदगी में कई तरह की नई चीजें सीखती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या