''अनुपमा'' के सेट पर कोरोना का कहर:अब बा और किंजल को भी हुआ कोरोना,शो की पूरी टीम हुई आइसोलेट
4/12/2021 11:09:16 AM

मुंबई: टीवी के पाॅपुलर सीरियल अनुपमा के सेट पर डेडली कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। ये वायरस एक बाद एक स्टार को अपनी चपेट में ले रहा है। हाल ही में अनुपमा की बहू किंजल यानि एक्ट्रेस निधि शाह और सास लीला शाह यानि अल्पना बुच इस महामारी की गिरफ्त में आ गई हैं। इस बात की जानकारी शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने बयान जारी कर दी।
राजन शाही ने कहा- 'अल्पना बुच और निधि शाह हमारे शो अनुपमा का अहम हिस्सा है और दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जैसे ही दोनों स्टार्स के अंदर कोरोना के लक्षण दिखे, दोनों ने मेडिकल हेल्प लेना शुरु कर दिया है। तुरंत ही सभी कलाकारों को आइसोलेट किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया है। बीएमसी को इस बात की जानकारी दे दी गई है और जरूरी एहतियात बरत लिए गए हैं।'
उन्होंने आगे लिखा-'हम लोग सभी कलाकारों के टच में हैं। सभी स्टार्स और क्रू मेंबर्स हमारी जिम्मेदारी हैं और उनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है।'
बता दें कि अल्पना बुच और निधि शाह को मिलाकर अनुपमा के सेट पर कुल 8 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना हो चुका है, लेकिन अभी भी सीरियल की शूटिंग रोकी नहीं गई है। लगभग सभी कलाकार अपने घरों से ही शूटिंग कर रहे हैं।शो के लीड स्टार रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे सहित एक्ट्रेस तस्नीम नेरुरकर , आशीष मेहरोत्रा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर पहले ही सामने आ चुकी है, जिनमें से रुपाली गांगुली महामारी को मात भी दे चुकी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Weekly numerology (2nd-8th october): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह