''अनुपमा'' फेम रुपाली गांगुली ने खुद को बताया ''मोदी भक्त'', बोलीं-''गर्व है मोदी जी के देश से हूं, वो मेरे हीरो हैं''

1/3/2024 3:23:36 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस रुपाली गांगुली टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अपने किरदार के लिए जानी जानी जाती हैं। शो में एक्ट्रेस के रोल को फैंस खूब प्यार देते हैं। सिर्फ दर्शक ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शो की पॉपुलैरिटी को नोटिस किया। पीएम ने हाल ही में एक 'वोकल फॉर लोकल' ऐड कैम्पेन वीडियो शेयर किया जिसमें रुपाली नजर आ रही हैं। ऐसे में हाल ही में रुपाली ने मीडिया के साथ बातचीत में पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं।

   


रुपाली गांगुली ने कहा, 'इस शो को हर तरफ प्यार मिला और इसने मुझे ढेर सारे अवार्ड्स और सम्मान भी दिलाए हैं। जब भी मैं लोगों से मिलती हूं, वो मुझपर जिस तरह का प्यार दिखाते हैं उससे बहुत खुशी होती है, मैंने कभी इस चीज की कल्पना भी नहीं की थी। 2023 प्रोफेशनली मेरे लिए बहुत बेहतरीन रहा क्योंकि मुझे बहुत सारे बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिला। तो जब एक शो अच्छा करता है आपकी भी ब्रांड वैल्यू बढ़ती है।' 


आगे उन्होंने खुद को पीएम मोदी की भक्त बताते हुए कहा, 'मेरे लिए, मेरे प्रधानमंत्री एक स्टार हैं, जो देश को एक नई उंचाई पर लेकर आए हैं। आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं मोदी जी के देश से हूं। वो मेरे हीरो हैं। जब मुझे 'वोकल फॉर लोकल' मुहिम का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं बहुत थ्रिल्ड थी। जिस चीज में उनका इतना गहरा विश्वास है, उसके साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी और उनका अपने पेज पर वो वीडियो शेयर करना (जिसमें अनुपमा हैं)... उस दिन तो मुझे लगा मेरी जान ही चली गई।'

 

 


रुपाली ने कहा कि पीएम मोदी का वो वीडियो शेयर करना उनके लिए 'अद्भुत और अनरियल' था। एक्ट्रेस ने कहा, 'उन्होंने अपने पेज पर वीडियो शेयर किया तो मतलब उन्होंने मेरा चेहरा देखा होगा और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं अपने शो 'अनुपमा' का शुक्रिया कहना चाहूंगी जिसने मुझे इस उंचाई तक जाने का प्लेटफॉर्म दिया। मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि मेरे साथ ऐसा हुआ है। सच कहूं, मैं कभी कभी उनके पेज पर जाकर वो वीडियो देखती हूं। मेरे लिए ये सच में बहुत बड़ी बात है और मैं हमेशा इसके लिए आभारी रहूंगी।'

 

रुपाली गांगुली ने बताया कि 'वोकल फॉर लोकल' मुहिम उनके दिल के बेहद करीब है। ये एक ऐसी चीज है जिसमें वह बहुत पक्का विश्वास रखती हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है और मैं हमेशा ये सुनिश्चित करती हूं कि मैं भारतीय ब्रांड्स ही इस्तेमाल करूं। चाहे कारें हों या घर की दूसरी चीजें, मेरा विश्वास है कि आप जो सिखाते हैं वो आपको करना भी चाहिए। मुझे लगता है कि' एक बड़ा ब्रांड आपका स्टेटस सिंबल नहीं बढ़ाता, आपके विचार और विश्वास आपको बड़ा व्यक्ति बनाते हैं।'  
 

Content Writer

suman prajapati