इलाज के दौरान आमिर खान ने किया था मदद का वादा, अनुपम श्याम के निधन के बाद अब भाई बोला-''उन्होंने तो एक फोन तक नहीं उठाया''

8/11/2021 10:45:29 AM

मुंबई: टीवी के ठाकुर सज्जन सिंह उर्फ एक्टर अनुपम श्याम ओझा ने रविवार की रात  (8 अगस्त) इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ठाकुर सज्जन सिंह ने  63 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अनुपम श्याम लंबे वक्त से वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके चलते उनका निधन हुआ। अनुपम के निधन के बाद अब उनके भाई अनुराग श्या ने उनके स्वास्थ्य के मुद्दों के कारण भाई  के सामने आये मुश्किल समय के बारे में खुल कर जानकारी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया है कि एक्टर आमिर खान ने उनसे किया हुआ वादा भी पूरा नहीं किया था। 

PunjabKesari

दरअसल, दिवंगत एक्टर अनुपम श्याम के भाई ने दावा किया कि आमिर खान ने उन्हें प्रतापगढ़ में डायलिसिस सेंटर उपलब्ध कराने का वादा किया था। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुपम श्याम के भाई ने कहा- 'एक्टर (अनुपम श्याम) बीमार होने पर प्रतापगढ़ में अपनी मां से मिलना चाहते थे। हालांकि, वो अपनी मां से मिलने नहीं जा सके क्योंकि प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में कोई डायलिसिस सेंटर नहीं था और उनकी किडनी की बीमारी को देखते हुए यह बहुत बड़ा जोखिम उठाना होता। इसके बाद अनुपम ने मदद के लिए आमिर खान से संपर्क किया था।'

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे बताया-'हमारा परिवार बहुत चीजों का सामना कर रहा है । पिछले महीने मेरी मां की मौत हो गई थ ।अनुपम को इस बात का सदमा लगा कि वह प्रतापगढ़ (जहां उनकी मम्मी रुकी थे) नहीं जा सकते।

PunjabKesari

कस्बे में डायलिसिस सेंटर के बिना अनुपम के लिए स्वास्थ्य का बड़ा खतरा होता। हमने प्रतापगढ़ में डायलिसिस सेंटर के लिए आग्रह किया और अनुपम इसके लिए आमिर खान के पास भी गए। इस दौरान आमिर ने हमें आश्वासन दिया लेकिन कुछ महीनों के बाद उन्होंने हमारी कॉल उठाना बंद कर दिया।

PunjabKesari


शो प्रतिज्ञा के ऑफ एयर होने चिंता में थे अनुराग

एक्टर के भाई ने आगे कहा-'अनुपम को शो प्रतिज्ञा के ऑफ एयर होने की चिंता थी ।  ऐसे में वह सोचते रहते ते कि अब क्या होगा। शायद यही चिंता उन्हें ले डूबी।'

PunjabKesari

 

लोगों से मिल रही मदद का सुन भर आई थीं आंखें

'पिछली बार जब उनका इलाज कराने में सक्षम नहीं थे तो लोगों से गुहार की थी और इसका फायदा हमें मिला। योगी आदित्यनाथ से लेकर आम लोगों ने भी मदद की। पांच लाख रुपये तक की मदद मिली और इन पैसों से ही इनका इलाज चला है। जब उन्हें पता चला कि लोग इतनी मदद कर रहे हैं तो उनकी आंखें भर आई थीं।'

PunjabKesari

बता दें कि पॉपुलर टीवी शोज के अलावा अनुपम ने सत्या, लगान, गांधीगिरी, परजानिया, बैंडिट क्वीन, दिल से, नायक: द रियल हीरो और स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्मों में भी काम किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News