आंखों में आंसू लिए शहीद बेटे बिलाल अहमद का शौर्य चक्र लेने पहुंची मां तो अनुपम बोले-''एक मां ने अपने जज्बातों को कैसे रोका ये देख कलेजा फट गया''

11/24/2021 12:52:01 PM

 मुंबई: 1963 में बनी फिल्म 'बन्दिनी' का गाना 'मत रो माता.. लाल तेरे जन्मभूमि के काम आया मैं बड़े भाग है मेरे...मत रो माता' गाना उस समय जीवित हो उठा जब एक मां देश के लिए शहीद हुए अपने जिगर के टुकड़े का शौर्य चक्र का सम्मान स्वीकार करने राष्ट्रपति भवन पहुंची। शौर्य चक्र के लिए जैसे ही जम्मू-कश्मीर के SPO बिलाल अहमद माग्रे के नाम की घोषणा हुईं तो उनकी मां सारा बेगम कांपते पैरों के साथ कुर्सी से खड़ी हो गईं।

PunjabKesari

जिगर के टुकड़े जिसे उसने अपने खून से सींचा उस बेटे के लिए सारा की आखों से आसुंओं की धारा थी जिसे वह बेहद मुश्किल से रोकती दिख रही थीं।

PunjabKesari

उस बेबस मां के दुख का अंदाजा शायद वहां बैठा हर शख्स लगा सकता था। आंखों में आसूं होने के बावजूद भी अपने जज्जबातों को रोकती इस मां का वीडियो देख बाॅलीवुड एक्टर अनुपम खेर का भी कलेजा फट रहा है।

एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'जम्मू-कश्मीर के बिलाल अहमद माग्रे बारामूला में नागरिकों को आतंकियों के हमले से बचाते हुए शहीद हुए। उनकी वीरता के लिए सेना का मरणोपरांत शौर्य चक्र उनकी माता सारा बेगम को दिया गया। इस वीडियो में एक मां अपने जज्बात कैसे रोकती है, उसे देखकर बार बार कलेजा फटता है। मां तुझे सलाम।'


गौरतलब है कि बिलाल अहमद खास पुलिस अधिकारी के तौर पर बारामूला में कार्यरत थे। 20 अगस्त 2019 को उन्हें एक घर में आतंकवादी होने की खबर मिली। सर्च ऑपरेशन के दौरान जब वह फंसे हुए लोगों को निकाल रहे थे तो छिपे हुए आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया और बमबारी की। इसके बावजूद भी 
 उन्होंने बहादुरी से लोगों को बाहर निकाला और खुद शहीद हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma


Recommended News

Related News