अनुपम खेर ने मांगी नसीरुद्दीन शाह के जल्द ठीक होने की दुआ, बोले- आपके साथ काम करने की इच्छा है

7/1/2021 9:26:06 AM

मुंबई. एक्टर नसीरुद्दीन शाह निमोनिया के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। एक्टर के फेफड़ों में पैच भी पाया गया है। स्टार्स और फैंस नसीरुद्दीन के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक्टर अनुपम खेर ने भी नसीरुद्दीन के जल्द ठीक होने की कामना की है। 

PunjabKesari
अनुपम ने ट्वीट कर लिखा- 'जनाब नसीरुद्दीन शाह साहब, कम्बख्त निमोनिया इंपोर्टेंस चाह रहा है, इसलिए एक दो दिनों के लिए आपके साथ हो लिया है। जल्दी से झटक दें इसे और ठीक हो जाइए। बड़े दिनों से आपके साथ काम करने की तलब है। ख्याल रखिए अपना और आपकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना और दुआ।' फैंस इस ट्वीट को लाइक कर रहे हैं और एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। PunjabKesari
बता दें, अनुपम और नसीरुद्दीन एक दूसरे को नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों से जानते हैं। कई बार अनुपम नसीरुद्दीन को अपना गुरु बता चुके हैं। इन दोनों ने स्ट्रगल साथ में देखा है। अनुपम और नसीरुद्दीन के बीच मतभेद भी देखे गए हैं, लेकिन जब अनुपम को नसीरुद्दीन की तबीयत का पता चला, तो वे सारे गिले-शिकवे को भूलाकर फौरन उनकी सलामती की दुआ करने लगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur


Related News

Recommended News