28 साल पहले अनुपम खेर को भी मार गया था लकवा, फेशियल पैरालिसिस के बीच की थी ''हम आपके हैं कौन'' की शूटिंग

6/21/2022 11:00:34 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर कुछ दिनों पहले  रामसे हंट सिंड्रोम के कारण पैरालाइज ग्रस्त हो गए। उनकी ऐसी हालत को लेकर उनके फैंस काफी चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। जस्टिन के बाद बीते दिन टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा ने अपने पैरालाइज होने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 8 साल पहले वह भी रामसे हंट सिंड्रोम का शिकार हो गई थी और कुल्ला तक भी नहीं कर पा रही थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी इस बीमारी की चपेट में आ गए थे। उन्हें फेशियल पैरालिसिस हो गया था, जिसके बारे में एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था।

 

अनुपम खेर के साथ यह हादसा 1994 में फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग के दौरान हुआ। इसके बारे में उन्होंने 2016 में टीवी शो 'आप की अदालत' खुलासा किया था कि डॉक्टर ने उन्हें 2 महीने तक सबकुछ बंद करने के लिए कह दिया था।

PunjabKesari

 

अनुपम खेर ने इंटरव्यू बताया था कि जब वह फिल्मों में सक्सेसफुल हो गए थे और उनका करियर बन गया था तो अचानक ही उन्हें फेशियल पैरलिसिस हो गया। अनुपम ने कहा था कि जिंदगी आपको कभी-कभी ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर देती है, जहां आपको आपकी ताकत का अंदाजा होना शुरू होता या फिर कमजोरी का अंदाजा होता है। मुझे ऐसा लगता है कि भगवान आपको कुछ भी बड़ा देने से पहले परीक्षा लेता है। एक दिन मैं अपने दोस्त अनिल कपूर साहब के यहां खाना खा रहा था। तब तक मैं कम से कम 150 फिल्में कर चुका था। काफी फेमस था तब। उनकी वाइफ सुनीता ने कहा कि अनुपम तुम्हारी एक आंख झपक नहीं रही।'

 

PunjabKesari


एक्टर उस वक्त बोले- 'मुझे लगा कि शायद थकान की वजह से ऐसा हो रहा होगा। अगले दिन मैं जब ब्रश करने लगा तो पानी अपने आप मेरे मुंह से बाहर टपक रहा था। नहाते समय साबुन भी आंख में चला गया। फिर मैं यश चोपड़ा जी के घर गया। मैंने कहा कि यश जी मेरा चेहरा कल रात से लेफ्ट में ही कुछ ज्यादा शिफ्ट हो रहा है। तो उन्होंने कहा कि मजाक मत कर। डॉक्टर के पास चला जा। तो मैं न्यूरोसर्जन के पास गया और उन्होंने मुझसे कहा कि मिस्टर खेर दो महीनों के लिए सबकुछ छोड़ दो और ये दवाइयां लेनी शुरू कर दो। मैंने पूछा कि हुआ क्या है। तो उन्होंने कहा कि आपको फेशियल पेरालिसिस है। आप दो महीनों के लिए सब बंद कर दो।'

PunjabKesari

 


अनुपम खेर ने कहा कि एक एक्टर के लिए उसका चेहरा बहुत मायने रखता है। एक पिंपल भी निकल आए तो एक्टर को परेशानी होती है। डॉक्टर ने जब बताया तो उस दिन 'हम आपके हैं कौन' के सेट पर पहला सीन था, जहां हम सभी तकिये वाला सीन कर रहे थे, अंताक्षरी खेल रहे थे। डॉक्टर साहब ने कह दिया था कि आप दो महीने तक कुछ मत करिए, घर चले जाइए और ये दवाइयां खाते रहिए। बड़ा बुरा मामला है। मुझे याद है कि मैंने असिस्टेंट से पानी मांगा तो उसने मुझे उसमें स्ट्रॉ डालकर दिया तब मैंने पानी पिया।'

 

अनुपम खेर के बताया कि उन्होंने तब सोचा कि अगर उन्होंने अब 2 महीने आराम किया तो फिर पूरी जिंदगी वह डरकर रहेंगे। तब उन्होंने आराम न करने का फैसला किया और फिल्म के सेट पर पहुंच गए। वहां उन्होंने सबको इकट्ठा करके दिखाया कि कैसी हालत है और कहा कि वह ऐसी स्थिति में ही शूट करने के लिए तैयार हैं। तब अनुपम खेर के उस तकिये वाले सीन में दूर के शॉट लिए गए। कोई क्लोजअप शॉट नहीं लिया गया। मेकर्स ने सीन चेंज करके अनुपम खेर को धर्मेंद्र वाला एक सीन दे दिया, जिसमें वह शराबी के रूप में मुंह टेढ़ा करके बात करते हैं।


बता दें, अनुपम खेर की यह फिल्म 'हम आपके हैं कौन' काफी सुपरहिट मूवी साबित हुई थी। सभी के किरदार लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब रहे है। इस मूवी में एक्टर सलमान खान और माधुरी दिक्षित अहम रोल में नजर आए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News