बढ़ती महंगाई के बीच अनुपम खेर ने साइकिलिंग और पैदल चलने वालों को बताया ''खतरनाक'', कहा- वे लोग देश की GDP में कोई योगदान नहीं देते

4/21/2022 5:52:10 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में इन दिनों लोगों पर महंगाई की खूब मार पड़ रही है। खाने-पीने के सामान से लेकर पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए कई लोग अपने वाहन को छोड़ साइकिल चलाने और पैदल चलने पर मजबूर हो गए हैं। ऐसे में लोगों पर महंगाई की मार को देखते हुए दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क ह रहे हैं, 'साइकिलिंग किसी भी देश की अर्थव्यवस्था यानी कि जीडीपी के लिए बेहद हानिकारक है। यह हास्यप्रद लगता है, लेकिन यह सत्य है, कटु सत्य है। एक साइकिल चलाने वाला देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है, क्योंकि वह गाड़ी नहीं खरीदता, लोन नहीं लेता, वह गाड़ी का बीमा नहीं करवाता। वह तेल नहीं खरीदता, वह गाड़ी की सर्विस नहीं करवाता वह पैसे देकर गाड़ी पार्क भी नहीं करवाता और तो और वह मोटा भी नहीं होता'।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

इसके बाद अनुपम आगे कहते हैं, 'यह सत्य है कि एक स्वस्थ व्यक्ति अर्थव्यवस्था के लिए बिल्कुल सही नहीं है, क्योंकि वह दवाइयां नहीं लेता, क्योंकि उसे जरूरत ही नहीं पड़ती। वह अस्पताल नहीं जाता, क्योंकि उसे जरूरत ही नहीं पड़ती। वह डॉक्टर से नहीं मिलता, क्योंकि उसे जरूरत ही नहीं पड़ती। वह राष्ट्र की जीडीपी में कोई योगदान नहीं दे रहा।

 

आखिरी में एक्टर कहते हैं, 'इसके विपरीत फास्ट फूड की दुकान 30 नौकरियां पैदा करती है। 10 ह्रदय चिकित्सक, 10 तंत्र चिकित्सक, 10 वजन घटाने वाले अलग-अलग तरीके के लोग, लेकिन पैदल चलने वाला इससे भी ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि पैदल चलने वाला साइकिल भी नहीं खरीदता है। यह एक व्यंग्य था। इसमें से कोई लोग इसे सीरियस मत लेना यह मत समझ लेना कि यह साइकल वालों का मजाक बना रहा है, गरीबों का मजाक बना रहा है।' 


वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, 'पेश है एक व्यंग! साइकिलिंग के फायदे और सरकार के लिए इसके नुकसान!!!' 

 

 

 

बता दें, अनुपम खेर पिछले महीने रिलीज हुई अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर खूब सुर्खियों में आए थे। फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया, जो कश्मीरी पंडितों पर हुए नरसंहार की कहानी बयां करती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News