स्टार्स ने की पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले की निंदा, अनुपम खेर बोले- जाको राखे साइयां, मार सके न कोई

1/6/2022 3:25:14 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में इस वक्त पंजाब में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला बेहद गर्माया हुआ है। बीते बुधवार पंजाब के बठिंडा में पीएम मोदी के काफिले को फ्लाईओवर पर पूरे 20 मिनट तक रोकने के बाद लोग काफी गर्माए हुए हैं। आम लोगों से लेकर नेता और सेलिब्रेटीज तक इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे पंजाब सरकार की लापरवाही बता रहे हैं। अब हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर, परेश रावल और अन्य स्टार्स ने इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 

अनुपम खेर ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- ''आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सिक्योरिटी के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए अफसोसजनक और शर्मनाक था। इस मामले में देश के प्रधानमंत्री के प्रति कुछ लोगों की नफरत उनकी कायरता की निशानी है। पर याद रखिये- जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय।''

 

अनुपम खेर की पत्नी, एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर ने लिखा- ''आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा में हैरान करने वाली चूक। इस चूक की निंदा और गहन जांच होनी चाहिए।''

 

वहीं, बीजेपी के पूर्व सांसद और एक्टर परेश रावल ने लिखा- ''आग में पैर देना। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पूरी तरह अस्वीकार्य, अक्षम्य और हैरान करने वाली है। यह कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन वो और ताकतवर, लोकप्रिय और दृढ़बद्ध होकर उभरेंगे।''

 


फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए लिखा- कांग्रेस ने आतंकवाद को समर्थन देने की वजह से दो प्रधानमंत्री खो दिये। फिर भी सबक नहीं सीखा। पंजाब दुखद रूप से उन्हीं स्थितियों की ओर बढ़ रहा है। 


 

Content Writer

suman prajapati