PM मोदी के बर्थडे पर बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी लंबी उम्र की दुआएं, अक्षय बोले- 'आपकी काम करने की क्षमता मुझे बहुत प्रेरित करती है'
9/17/2022 1:25:02 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर देश-विदेश से लोग उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी जाने-माने स्टार्स स्पेशल पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी को बर्थडे विश कर रहे हैं। एक्टर अनुपम खेर से लेकर अक्षय कुमार तक ने प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है और उनकी लंबी उम्र की कामना की है।
Your vision, your warmth, and your capacity to work…just some of the many things that I find deeply inspiring. Happy Birthday @narendramodi ji. Wish you health, happiness and a glorious year ahead. 🙏🏻 pic.twitter.com/0Ic7JmoZ3K
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2022
अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपकी दूर दृष्टि, आपकी गर्मजोशी और काम करने की आपकी क्षमता जैसी आपकी कुछ जीचें मुझे बहुत प्रेरित करती हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी जी। आपके स्वास्थय, खुशी और आने वाले गौरवशाली साल की कामना करता हूं।'
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, 'आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे। आप अपनी शपथ की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयत्न कर रहे हैं। सालों तक करते रहेंगे। आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद। जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री मोदी जी।'
Praying to god to grant you a very long and a healthy life . Live long and Strong . @narendramodi
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 17, 2022
बीजेपी के नेता और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने भी नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'भगवान से आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। लंबी आयु के साथ मजबूत बने रहिए नरेंद्र मोदी।'
Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji , Wishing you good health and strength to serve our country for a long long time! Happy Birthday! 💐 🙏 Many Many Happy Returns!
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) September 17, 2022
सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी प्रधानमंत्री को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी। आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे समय तक हमारे देश का मजबूती से नेतृत्व करने की कामना करता हूं। जन्मदिन की बधाई।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

शिमला पहुंचे राहुल गांधी, छराबड़ा में बहन प्रियंका के आशियाने में करेंगे स्टे

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह

उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सतीश, पदाधिकारियों सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर की चर्चा