अनुपम खेर ने आमिर खान पर साधा निशाना! बोले-''साउथ वाले कहानी बेच रहे हैं..हॉलीवुड अडैप्ट करके स्टार्स नहीं''

8/26/2022 11:11:42 AM

मुंबई: सोशल मीडिया पर पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है। इस ट्रेंड के लपेटे में कई कई बड़ी फिल्में आ चुकी हैं। बायकॉट बाॅलीवुड ट्रेंड पर अब तक कई स्टार्स बोल चुके हैं। वहीं अब इस मुद्दे पर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के  दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी बात की है। अनुपम खेर ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए बताया कि  आखिर क्यों बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं जबकि साउथ की फिल्में बढ़िया बिजनस कर रही हैं। 

अनुपम खेर ने कहा-'साउथ की फिल्में जहां अच्छा कॉन्टेंट दे रही हैं वहीं बॉलीवुड की फिल्में केवल स्टार्स पर फोकस कर रही हैं। आपको लोगों के हिसाब से काम करना होगा। दिक्कत तब शुरू होती है जब आप लोगों के हिसाब से काम नहीं करते। हम कहने लगते हैं हमने बहुत महान फिल्म बनाई है और आप बहुत महान फिल्म देख रहे हैं लेकिन यह सब आपको तेलुगू फिल्मों से सीखना चाहिए। मैंने तेलुगू में एक और फिल्म की मैंने तमिल में भी एक फिल्म की और अब मैं एक मलयालम फिल्म में भी काम करने वाला हूं।'

अनुपम ने आगे कहा- 'मैं दोनों को अलग नहीं कर रहा हूं लेकिन उनका सिनेमा लोगों के हिसाब से है। वे हॉलीवुड को अडैप्ट नहीं कर रहे हैं। वे कहानियां बता रहे हैं जबकि हम यहां स्टार्स को बेच रहे हैं।'

बता दें कि अनुपम खेर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कार्तिकेय 2' में नजर आए थे। 'कार्तिकेय 2' में निखिल सिद्धार्थ लीड रोल में नजर आए हैं।इस तेलुगू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और तापसी पन्नू की दोबारा को पीछे छोड़ दिया है।

अनुपम ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'कार्तिकेय 2' की तारीफ में पोस्ट करते हुए लिखा था-मेरी तो निकल पड़ी दोस्तों। द कश्मीर फाइल्स के बाद मेरी कार्तिकेय 2 फिल्म भी ब्लॉकबस्टर है।'

Content Writer

Smita Sharma