Agriculture Bill 2020: कृषि बिल के समर्थन में आए अनुपम खेर,वीडियो शेयर कर कहा-बदल गए किसानों के दिन

9/22/2020 10:35:31 AM

मुंबई: बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अक्सर समाजिक मुद्दों में अपनी राय रखते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने नए कृषि बिल के पास होने पर सरकार के समर्थन में उतरे। अनुपम खेर ने साल 1990 में आई अपनी फिल्म 'जीनो दो' का उदारण देते हुए इस बिल पर अपनी राय रखी। इस फिल्म उन्होंने एक गरीब किसान की भूमिका निभाई थी। वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कहा- 'मैंने फिल्म जीनो दो में एक गरीब किसान की भूमिका निभाई थी। जो खेती-बाड़ी करके सारा अनाज मंडी लेकर जाता है और मंडी बिचौलिया अपने हिसाब से उसका दाम लगाता है।

इसके बाद जमींदार (अमरीश पुरी) आते हैं और अपने हिसाब से दाम लगता हैं और कहते हैं कि सारा अनाज मेरे गोदाम में भेज दो। फिर वही किसान एक राशन की दुकान पर जाता है और पता लगता है जो अनाज 150 रुपये में बेचा था वह राशन की दुकान पर 250 रुपये में मिल रहा है।'

 

 

 

अनुपम खेर ने आगे कहा- 'आज से 30 साल पहले किसानों की जो हालत थी वह खराब थी और  पिछले 70 सालों से ऐसी ही चलती चली आई। लेकिन अब जो बिल पास हुआ है उसमें हालात बदल गए है। किसान अपना मालिक खुद बन चुका है। कभी-कभी फिल्म जिंदगी को ट्रांसलेट करती है और कभी-कभी जिंदगी फिल्म पर उतारी जाती है। किसान खुद आत्मनिर्भर होना चाहिए। उसके हाथ मजबूत करना हमारा और सरकार का काम है जो अब हुआ है।'

बता दें कि रविवार को राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच कृषि और किसानों से जुड़े दो बिल पास हो गए हैं। इसको लेकर अभी भी तमाम विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं। अकाली दल की नेता और एनडीए सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने तो इस्तीफा तक दे दिया।

Smita Sharma