Agriculture Bill 2020: कृषि बिल के समर्थन में आए अनुपम खेर,वीडियो शेयर कर कहा-बदल गए किसानों के दिन
9/22/2020 10:35:31 AM

मुंबई: बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अक्सर समाजिक मुद्दों में अपनी राय रखते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने नए कृषि बिल के पास होने पर सरकार के समर्थन में उतरे। अनुपम खेर ने साल 1990 में आई अपनी फिल्म 'जीनो दो' का उदारण देते हुए इस बिल पर अपनी राय रखी। इस फिल्म उन्होंने एक गरीब किसान की भूमिका निभाई थी। वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कहा- 'मैंने फिल्म जीनो दो में एक गरीब किसान की भूमिका निभाई थी। जो खेती-बाड़ी करके सारा अनाज मंडी लेकर जाता है और मंडी बिचौलिया अपने हिसाब से उसका दाम लगाता है।
इसके बाद जमींदार (अमरीश पुरी) आते हैं और अपने हिसाब से दाम लगता हैं और कहते हैं कि सारा अनाज मेरे गोदाम में भेज दो। फिर वही किसान एक राशन की दुकान पर जाता है और पता लगता है जो अनाज 150 रुपये में बेचा था वह राशन की दुकान पर 250 रुपये में मिल रहा है।'
#WATCH | Condition of farmers has been worrisome over the past 70 years. Now, the situation has changed with the passage of (agriculture) bills. Farmers have become owners. Farmers should become 'Aatmnirbhar': Actor Anupam Kher pic.twitter.com/1zg8pzyTPk
— ANI (@ANI) September 21, 2020
अनुपम खेर ने आगे कहा- 'आज से 30 साल पहले किसानों की जो हालत थी वह खराब थी और पिछले 70 सालों से ऐसी ही चलती चली आई। लेकिन अब जो बिल पास हुआ है उसमें हालात बदल गए है। किसान अपना मालिक खुद बन चुका है। कभी-कभी फिल्म जिंदगी को ट्रांसलेट करती है और कभी-कभी जिंदगी फिल्म पर उतारी जाती है। किसान खुद आत्मनिर्भर होना चाहिए। उसके हाथ मजबूत करना हमारा और सरकार का काम है जो अब हुआ है।'
बता दें कि रविवार को राज्यसभा में विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच कृषि और किसानों से जुड़े दो बिल पास हो गए हैं। इसको लेकर अभी भी तमाम विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं। अकाली दल की नेता और एनडीए सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने तो इस्तीफा तक दे दिया।
ये सीन मेरी फ़िल्म “जीने दो” से है जिसे #RajeshSethi ने direct किया था।1990 में बनी इस फ़िल्म में किसान कैसे exploit हो रहे थे ये दिखाया गया था।अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फ़ायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था। चलिए! अब किसानों के दिन बदल गए।जय हो! @narendramodi pic.twitter.com/6gnvXaLduX
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 21, 2020
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
यूथ क्रिकेट के 'Brand Ambassador' कहे जाने वाले शुभमन गिल का शुरुआती जीवन, सुबह 4 बजे जाते थे एकेडमी

Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति

इजरायल-मिस्र सीमा पर गोलीबारी में 3 इजरायली सैनिकों और मिस्र के 1 सैनिक की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल