इंटरनेशनल योगा डे के खास मौके पर अनुपम खेर ने शेयर की तस्वीरें

6/22/2018 1:15:19 PM

मुंबई: इंटरनेशनल योगा डे के खआस मौके पर अनुपम खेर ने  अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वह शीर्षासन करते दिख रहे हैं। रेगुलर योग और एक्सरसाइज करने की वजह से ही अनुपम 63 साल की उम्र में भी इतने फिट हैं।

 

 

इसके साथ ही वो अपनी डाइट और फिटनेस पर भी बराबर ध्यान देते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लाइफ पर बेस्ड फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आएंगे। यह एक पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है, जो संजय बारू की किताब पर आधारित है। अनुपम खेर इसमें मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे की यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

 

 

बता दें कि अनुपम का जन्म 7 मार्च, 1955 को शिमला (हिमाचल प्रदेश) में हुआ था। अनुपम ने बतौर लीड एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म ‘सारांश’ (1984) के जरिए की थी। अपनी पहली फिल्म के लिए ही उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म में 28 साल के अनुपम ने एक बूढ़े का रोल निभाया था।


Punjab Kesari