''इससे ज़्यादा शर्मनाक क्या'' सेना पर ऋचा चड्ढा के कमेंट पर भड़के अनुपम खेर,रवीना टंडन बोलीं-''शहीदों की कुर्बानी पर तंज और मजाक नहीं''
11/26/2022 9:13:44 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को गलवान वैली को लेकर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के ट्वीट पर जवाब देना भारी पड़ गया है। ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट को लोग सेना का अपमान बता रहे हैं।
हालांकि ऋचा ने अपने उस ट्वीट के लिए माफी मांग ली है लेकिन यह मामला इतनी आसानी से खत्म होता नहीं नजर आ रहा है। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड स्टार्स ऋचा के उस ट्वीट के खिलाफ खड़े हो गए हैं। अक्षय कुमार के बाद अब अनुपम खेर और रवीना टंडन ने ऋचा के उस ट्वीट पर नाराजगी जताई।
अनुपम खेर ने लिखा-'देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है। और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना, इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।'
रवीना टंडन ने भी ऋचा के बयान पर उन्हें देश के लिए कुर्बान होनेवालों की याद दिलाते हुए लिखा-'मैं इस बात से सहमत हूं कि लोगों की अपनी-अपनी राजनीतिक सोच और विचार होते हैं, लेकिन सेना, सीमा पर खड़े सैनिक, हमारे शहीद, उनकी और उनके परिवारवालों द्वारा दी गई कुर्बानी पर तंज और मजाक नहीं किया जाना चाहिए।'
इससे पहले अक्षय कुमार ने लिखा था-'यह देखकर दुख हुआ। हमें कोई भी चीज हमारी भारतीय सेना के प्रति अकृतज्ञ (एहसान फरामोश) नहीं बना सकता। वो है तो आज हम हैं।'
बता दें कि मामला गुरुवार की रात से शुरू हुआ जब उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK को दोबारा हथियाने के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए आदेश को इंतजार कर रही है। ऋचा ने इसी पर जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा- गलवान हलो बोल रहा है। दरअसल, इस ट्वीट का इशारा 2020 में हुए गलवान क्लैश की तरफ था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका के एयरस्पेस पर दिखा चीनी जासूसी गुब्बारा, रक्षा मंत्रालय ने कहा- 3 बसों जितना बड़ा था साइज

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए राहत... सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाई ऋण वसूली की अवधि

Friday special: धन की कमी से जूझ रहे हैं, आज करें ये अचूक उपाय

PM मोदी ने 2019 से लेकर अब तक कीं 21 विदेश यात्राएं...जानिए आया कितना खर्च