अनुपम खेर ने गरीब बच्चों को बांटे रेनकोट, बोले ''पिता कहा करते थे दुनिया का सबसे आसान काम है किसी को खुश करना''

6/29/2021 12:21:26 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। फिल्म इंडस्ट्री और देश की महान शख्सीयतों के साथ-साथ एक्टर का आम लोगों के साथ अलग ही जुड़ाव है। कई बार उनके सोशल मीडिया पर लोगों के साथ नेकदिली साफ झलकती है। हाल ही में अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गरीब बच्चों को मानसून के मौसम के बीच रेनकोट बांटते नजर आए। उनका ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर गरीब बच्चों को अनुपम खेर फाउंडेशन के जरिए रेनकोट बांटते हैं। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। इस दौरान एक्टर ने बच्चों से बात भी की। एक ने कहा कि वह 'डांसर' बनना चाहता है तो दूसरे ने कहा कि वह 'जीवन में कुछ काम करना चाहता है।' वहीं दिग्गज बच्चों से कहते हैं कि आप लोग मेरे लिए प्रेरणा और मासूमियत के स्रोत हैं। इस वीडियो में बच्चे का एक वॉयसओवर भी सुना जा सकता है जिसमें कहा गया है, 'अनुपम अंकल बहुत अच्छे हैं। उन्होंने इस मुश्किल समय में बहुत मदद की है।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

वीडियो पोस्ट करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा- अपना बेस्ट करते हुए, मेरे पापा कहा करते थे कि 'दुनिया का सबसे आसान काम है किसी को खुश करना' !! इस मॉनसून सीज़न में हम #AnupamKherFoundation में अपने दोस्तों और मुंबई में #ChildrenOnTheStreets को #RainCoats वितरित करते हुए प्रसन्न और विनम्र हैं! . खुशी है कि वे खुश हैं। @anupamkherfoundation


अनुपम खेर का ये वीडियो लोगों का खूब दिल जीत रहा है और लोग उनके इस नेक प्रयास की खूब सराहना कर रहे हैं।


बता दें, बीते दिनों दिग्गज में हिमाचल में रेलवे स्टेशन पर मिले अनाथ बच्चे की पढ़ाई का सारा जिम्मा उठाया था। लोगों को उनका वो अंदाज भी खूब पसंद आया था।

  

 

Content Writer

suman prajapati