The Kashmir Files को लेकर CM केजरीवाल के कमेंट से गुस्साए अनुपम खेर,बोले-''ऐसी बातें को अनपढ़-गंवार भी नहीं करते''
3/27/2022 3:53:44 PM

मुंबई: कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज के बाद से चर्चा में हैं। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से लेकर इसकी कास्ट अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी समेत कई स्टार्स सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक ओर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
वहीं कुछ लोग इस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। फिल्म पर कई तरफ की राजनीतिक टिप्पणियां भी दी। कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने के खिलाफ विवादित बयान दिया था।
उन्होंने कहा था-''दिल्ली में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर-मुक्त करने की मांग करने वाले भाजपा विधायकों को फिल्म यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए। ऐसा करने से सभी लोग मुफ्त में फिल्म का आनंद ले पाएंगे।''
अब सीएम के इस बयान पर अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर अनुपम खेर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक बात दिल पर लग गई है। इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली असेंबली में स्टैंडअप कमेडियन जॉब करने की कोशिश कर रहे हैं। अनुपम खेर ने गुस्साते हुए कहा-ऐसे तो अनपढ़-गवार शख्स भी बात नहीं करता।
अपनी बात जारी रखते हुए अनुपम खेर ने कहा-'केजरीवाल के स्टेटमेंट के बाद तो हर हिंदुस्तानी को ये फिल्म देखने के लिए थिएटर की तरफ रुख करना चाहिए। इस तरह के इंसेंसेटिव कमेंट का यही करारा जवाब है। वे बेदर्द हैं, उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं के बारे में एक बार भी नहीं सोचा जिनसे उनके घर छीन लिए गए। उनके बारे में नहीं सोचा जिन महिलाओं का बलात्कार हुआ, जिन लोगों की हत्याएं हुईं।'
एक्टर ने गुस्साते हुए आगे कहा- 'उनके पीछे खड़े लोग हंस रहे थे। यह तो बहुत शर्मनाक है। यह स्टेट असेंबली में भी हुआ। अगर उन्हें राजनैतिक परेशानियां खड़ी करनी हैं तो बीजेपी या पीएम से करें लेकिन कश्मीर फाइल्स को लेकर ऐसा करना सही नहीं है खास तौर पर जब लोगों ने ‘द कश्मीर फाइल्स को अपना लिया है। इस फिल्म को प्रॉपेगेंडा फिल्म बताया जा रहा है, झूठा कहा जा रहा है, मुझे लगता है कि ये वाकई में शर्मनाक है।'
इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने सीएम केजरीवाल के बयान पर कहा था-कई लोग तो यह भी चाहते हैं कि भगवान पृथ्वी पर आएं। तीनों श्रेणियों मूर्ख, पागल और बेवकूफ के लोगों से बचना चाहिए, उन्हें जवाब नहीं देना चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राघव चड्ढा के रिश्ते को AAP Party ने भी दे दी क्लीन चिट ! लोग बोले- बधाई हो परिणीति बनने वाली है MLA

Recommended News

अमेरिका, रूस ने ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दी जाने वाली परमाणु हथियार जानकारी साझा करना किया बंद

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न