''शॉट देते वक्त बहुत बार रोया..The Kashmir Files पर छलका अनुपम खेर का दर्द, कहा- क्योंकि मैं खुद एक कश्मीरी पंडित हूं, इसलिए...

3/15/2022 4:53:44 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देश में इन दिनों खूब धूम मचा रही है। 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा और उसके विस्थापन पर बनाई गई है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। वहीं लोग सच्चाई पर बनी इस फिल्म को देख काफी इमोशनल हो रहे हैं। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म के बारे में बात की और बताया कि वह इस फिल्म से दिल से जुड़े हुए हैं।



मीडिया से बातचीत में अनुपम खेर ने बताया कि वह फिल्म के बहुत सारे सीन्स की शूटिंग के वक्त इतने इमोशनल हो जाते थे कि रोने लगते थे। उन्होंने कहा, 'मैं ये रोल करते हुए झूठ का बिल्कुल भी सहारा नहीं लेना चाहता था। मैं चाहता था कि मैं इसे अपनी आत्मा से महसूस करूं और मेरी आत्मा दुनिया तक पहुंचेगी क्योंकि मेरे सिर पर उन 5 लाख कश्मीरी पंडितों की जिम्मेदारी थी जो 19 जनवरी 1990 को अपने ही घरों से बर्बरता से निकाले गए थे।'



एक्टर ने बताया कि जब पहली बार विवेक जी ने मुझे ये स्टोरी सुनाई तब मेरे लिए ये कहानी सुनना ही अपने आप में तकलीफदेह था क्योंकि मैं खुद एक कश्मीरी पंडित हूं। मेरे पिता का नाम पुष्कर था इसलिए मैंने अपना नाम इस फिल्म में पुष्कर रखा। हर शॉट्स से पहले मैं अपने पिता का चेहरा याद करता था, लोगों को फिल्मों में रोने के लिए ग्लिसरीन लगाना पड़ता है, लेकिन मेरे आंसू ओरिजिनल थे इस फिल्म में।'


अनुपम ने आगे कहा- 'ये फिल्म मैंने बतौर एक्टर नहीं की है। मैंने इसमें कश्मीरियों को याद करते हुए किरदार निभाया है। मैं बहुत खुश हूं कि इस फिल्म को अपार सफलता मिल रही है। मैंने अपने 37 साल के करियर में ऐसा उत्साह लोगों में किसी फिल्म के लिए नहीं देखा। इसे अब तक की मेरी बेस्ट फिल्म मानता हूं।'


बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को पर्दे पर रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल दिखा रही है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावदी, पुनीत इस्सर और मृणाल कुलकर्णी जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में हैं।


 

Content Writer

suman prajapati