अब कोरोना मरीज़ों के लिए मसीहा बने अनुपम खेर, अस्पतालों में फ्री में उपलब्ध करवा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स जैसी जरुरी चीजें

5/11/2021 2:51:42 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोना कहर के बीच अब तमाम स्टार्स के साथ अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह कोरोना पीड़ितो के इलाज के लिए जरूरी सामग्रियां अस्पतालों में मुफ्त में उपलब्ध कराने में जुट गए हैं। 'अनुपम खेर फाउंडेशन' ने‌ अमेरिका के 'ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन' और देश के 'भारत फोर्ज' के साथ मिलकर यह नेक पहल की है।

 

अनुपम देश और विदेश की फाउंडेशन्स के साथ मिलकर अस्पतालों और एम्बुलेंस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स, मरीजों के लिए सांस लेने वाले बैगपैक ऑक्सीजन मशीनें उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। इसके अलावा उन्होंने मरीड़ो को फौरी तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर्स जैसी तमाम रक्षक सामग्रियों मुफ्त में देने की शुरूआत कर दी है।

 

इस संबंध में अनुपम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'कोरोना से लड़ाई के लिए आवश्यक तमाम चीजें हम देश के अलग-अलग शहरों और अलग-अलग अस्पतालों तक पहुंचाएंगे। इनमें महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू-कश्मीर आदि कई राज्यों के शहरों का नाम शामिल है।'

 


उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी ओर से कोरोना पीड़ितों के मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के मद्देनजर एक हेल्पलाइन की शुरुआत की जाएगी। इस हेल्पलाइन के जरिए जाने-माने साइकोलॉजिट्स और साइकोथेरेपिस्ट कोरोना मरीजों और उनके परिजनों से बात करेंगे और उन्हें मानसिक अवसाद से उबरने में मदद करेंगे। 'हील इंडिया प्रोजेक्ट' के तहत कोरोना से जुड़ी राहत सामग्रियां पहुंचाने के इस नेक में उन्हें देशभर से 300 वॉलिंटियरों के आवेदन प्राप्त हुए हैं जो उनके इस मिशन में उनका साथ देंगे।


अन्य स्टार्स के मदद के लिए आगे आने पर उन्होंने कहा, 'कलाकार भी इंसान होते हैं और एक्टिंग करना महज उनका एक पेशा है। महज एक्टर ही नहीं बल्कि तमाम क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले अनेकों लोग संकट की इस घड़ी में आगे आकर कोरोना पीड़ितों की मदद में जुटे हुए हैं। इस वक्त इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग मदद तो कर रहे हैं, जिनके बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं है। ऐसे तमाम लोग अपनी तरफ से हरसंभव कोशिशों में लगे हुए हैं।'


अपनी बात खत्म करते हुए दिग्गज ने कहा कि कुछ लोग प्रोफेशनल आलोचक होते हैं और उनका काम महज दूसरों की निंदा करना होता है। मैं दुआं करुंगा कि ऐसे लोग भी स्वस्थ रहे ताकि वो अपना काम जारी रख सकें।

Content Writer

suman prajapati