सुशांत के लिए अंकिता ने छोड़ीं ''हैपी न्यू इयर'' और ''बाजीराव मस्तानी'', काम देने के लिए प्रोड्यूसर ने रखी थी साथ सोने की शर्त

3/23/2021 1:02:25 PM

मुंबई. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 9 महीने पूरे हो चुके हैं। एक्ट्रेस सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी जिसके कारण लोगों द्वारा अक्सर उन्हें ट्रोल किया जाता है। हाल ही में अंकिता ने रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने सुशांत के कारण बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्में भी छोड़ दी थी। इसके अलावा अंकिता के करियर के शुरूआती दिनों के दर्द को भी बयान किया है।

अंकिता ने एक इंटरव्यू में कहा- 'शाहरुख खान की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर', जो फराह खान की डायरेक्शन में बनी मैने छोड़ दी थी क्योंकि मैं सुशांत का करियर बनते देखना चाहती थीं। इसके अलावा 'बाजीराव मस्तानी' को भी छोड़ दिया था जबकि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने मुझे कई बार इस फिल्म में काम करने के लिए कहा था। मुझे याद है कि संजय सर ने मुझे कॉल किया और कहा- कर ले बाजीराव वरना याद रख, पछताएगी तू। मगर मैंने कहा कि नहीं सर मुझे तो शादी करनी है।'


अंकिता ने आगे कहा- 'मुझे कोई पछतावा नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो तब मेरी प्रायॉरिटी कुछ और थी। इसके अलावा मुझे अपने करियर और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाना भी नहीं आता था। अब मैं ऐसा कर लेती हूं और सबको बताती रहती हूं कि आपको पता होना चाहिए कि दोनों को अलग-अलग कैसे संभालना है।' इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरूआती दिनों के दर्द को भी बयान किया है।


अंकिता ने कहा- 'बहुत पहले मैं जब छोटी थी तो मुझे साउथ फिल्म के लिए बुलाया गया था। उस आदमी ने मुझे कमरे में बुलाया और कहा अंकिता हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं। मेरे पूछने पर वह बोला, आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा मैं उस समय सिर्फ 19-20 साल की थी। उस कमरे में मैं अकेली थी तो स्मार्टनेस दिखाई और पूछा, 'ठीक है बताइए किस तरह का कॉम्प्रोमाइज करना होगा मुझे? आपका प्रड्यूसर क्या चाहता है? क्या मुझे पार्टियों में जाना होगा या डिनर के लिए?' 'मैं वहां तक सोचना ही नहीं चाहती थी जहां वह बोले कि आपको प्रड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा। जैसे ही उसने ऐसा बोला, मैंने उसकी बैंड बजा दी थी। 'मुझे लगता है कि आपके प्रड्यूसर को सोने के लिए लड़की चाहिए न कि कोई टैलेंटेड लड़की।' मैं वहां से निकल गई और फिर वह मुझे सॉरी बोला और कहा मैं आपको अपनी फिल्म में लेने की कोशिश करूंगा। मैंने मना कर दिया और कहा कि अगर अब आप मुझे फिल्म में लेना भी चाहोगे तो भी मैं नहीं करूंगी।'


अंकिता ने आगे कहा- 'उस समय में मैं एकदम टूट-सी गई थीं और सोचने लगी थीं कि आखिर वह किस इंडस्ट्री में हैं। कोई मुझे किसी के साथ सोने के लिए पूछ रहा है, मैं टूट गई थी और सोचने लगी थी कि मैं कैसी इंडस्ट्री से हूं जहां लोग ऐसे आकर पूछ रहे हैं। इसके बाद मैंने कास्टिंग काउच का सामना किया। किसी बड़े एक्टर ने मेरा पकड़ा। मैंने तुरंत अपना हाथ खींच लिया और वहां से आ गई।


बता दें अंकिता ने फिर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से करियर की शुरूआत की और उनकी मुलाकात सुशांत से हुई। इसके बाद एक्ट्रेस 'झलक दिखला जा', 'कॉमिडी सर्कस' और फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आई।

 

Content Writer

Parminder Kaur