2021 के आखिरी दिन पर अंकिता लोखंडे ने पति विक्की के लिए लिखा खास पोस्ट- आभारी हूं कि मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरे परिवार में बदल गया
12/31/2021 5:20:57 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. साल 2022 के स्वागत के लिए लोग काफी एक्साइटड नजर आ रहे हैं। महज कुछ घंटों में सभी नए साल का स्वागत करते नजर आएंगे। इसी बीच New Year's Eve पर फिल्म और टीवी स्टार्स पोस्ट शेयर कर अपने 2021 की यादों को ताजा कर रहे हैं और खास अनुभवों को फैंस के साथ शेयर रहे हैं। हाल ही में न्यूली वेड अंकिता लोखंडे ने 2021 के आखिरी दिन पर सोशल मीडिया पर पति विक्की जैन को लेकर खास पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
31 दिसंबर यानि इस साल के आखिरी दिन पर अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन संग अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहने नजर आ रही हैं। माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में ग्रीन चूड़ियां पहने अंकिता बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विक्की जैन इस दौरान डार्क ग्रीन कलर के एथनिक वियर में परफेक्ट दिख रहे हैं। एक साथ पोज देते हुए कपल का लविंग अंदाज देखने को मिल रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं उन रातों के लिए आभारी हूं जो सुबह में बदल गईं, मेरा सबसे अच्छा दोस्त जो मेरे परिवार में बदल गया, और सपने जो हकीकत में बदल गए। इसके साथ एक्ट्रेस ने हैशटैग देते हुए लिखा-#2021bride #2021lastday #2021lastpost #anvikikahani
बता दें, अंकिता लोखंडे इसी साल 14 दिसंबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे लिए हैं। कपल की शादी काफी धूम धाम से हुई, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर चर्चा में रहीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, शराब बेचते कारिंदे को किया काबू

राष्ट्रपति मुर्मू से सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

त्रिपुरा विधानसभा में 259 उम्मीदवार चुनावी रण में, 16 फरवरी को होगा मतदान

कैंडी, डोनट्स, आइसक्रीम खाने से भी हो सकता है कैंसर! अभी से कर लें Ultra- Processed Food से परहेज