75th Independence Day: साड़ी लुक में खूब जची आजादी का जश्न मनाने पहुंची अंकिता लोखंडे, कजरारे नैनों से चलाया फैंस पर जादू
8/8/2022 11:25:33 AM

मुंबई: 15 अगस्त को भारत आदाजी के 75 साल पूरे करने वाला है। देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम है।ऐसे में कई दिनों पहले से ही इसका जश्न शुरू हो चुका है। हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले 75 डिजिटल क्रिएटर्स को कल्चरल एंबेसडर के रूप में मान्यता दी। आजादी के महोत्सव को सेलिब्रेट करने के लिए बाॅलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सितारे एक छत के नीचे जुटे।
इवेंट के रेड कार्पेट पर सेलेब्स ने अपने शानदार लुक्स से फैंस को इंप्रेस किया। हमेशा अपने ट्रेडिशनल लुक्स से फैंस को इंप्रेस करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी रेड कार्पेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे।
लुक की बात करें तो अंकिता ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं। उन्होंने इस दौरान स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया था।
मिनिमल मेकअप, कजरारे नैन, न्यूड लिपस्टिक अंकिता के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इसके साथ ही अंकिता ने बालों का मैसी जूड़ा बनाया था। रेड कार्पेट पर अंकिता ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो अंकिता हाल ही में पति विक्की जैन संग रियालिटी शो स्मार्ट जोड़ी का हिस्सा बनीं थी। कपल ने इस शो के पहले सीजन की ट्राॅफी अपने नाम की थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश