पति की बाहों में बाहें डाल अंकिता लोखंडे ने दिए पोज, Mr. & Mrs Jain के लुक ने लूटी महफिल
11/2/2022 11:44:09 AM

मुंबई: टीवी की 'अर्चना बहू' उर्फ अंकिता लोखंडे अपने एक से बढ़कर एक लुक्स से लाइमलाइट बटोरती हैं। अंकिता लोखंडे वेस्टर्न लुक से तो लोगों के दिलों पर वार करती हैं। लेकिन एथनिक अवतार में भी वह कम हसीन नहीं लगती। हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है।
लुक की बात करें तो अंकिता वाइन कलर की साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। इस साड़ी के साथ अंकिता ने मैचिंग ब्लाउज पेयर किया जिसमें खूबसूरत सी एंब्रॉयडरी की है। मिनिमल मेकअप, मेहंदी, मांग में सजा सिंदूर, ग्रीन कलर बड़ा सा नेकलेस, झुमके अंकिता के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
हेयरस्टाइल की बात करें तो अंकिता ने बालों का बन बनाया था जो उनके लुक को चार-चांद लगा रहा है। वहीं विक्की ब्लैक कुर्ते और व्हाइट पजामे में काफी जच रहे हैं। अंकिता पति की बाहों में बाहें डाल कैमरे के सामने स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि अंकिता ने 14 दिसंबर को विक्की जैन संग शादी रचाई थी। अंकिता की वेडिंग बेहद ड्रीमी थी। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं।
काम की बात करें तो अंकिता जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ 'स्वतंत्रवीर सावरकर' में नजर आएंगी। फिल्म वीर सावरकरकी बायोपिक है।'स्वतंत्रवीर सावरकर' फिल्म रणदीप हुड्डा निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख रहे है।