कोरोना से बिगड़ते हालातों को देख डरी भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह, सरकार से की पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग

5/4/2021 10:00:12 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश में दहशत का माहौल बना हुआ है। देश की सरकार हर संभव तरीके से परिस्थितियों पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। वहीं देश की जानीं-मानीं हस्तियां भी बढ़-चढ़ कर लोगों की मदद में अपना योगदान दे रही हैं। इसी बीच भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अंजना सिंह ने कोरोना के मंजर को देखते हुए सरकार से पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है।


अंजना सिंह कोरोना कहर से काफी डरी हुईं हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखने के बाद फिल्मों की शूटिंग एक बार फिर रद्द कर दी गई हैं। कई चीजें पेंडिंग हैं लेकिन इस समय हम केवल नॉर्मल लाइफ जीने की उम्मीद कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि हर कोई इस महामारी से बाहर निकलेगा और स्वस्थ रहेगा।'


उन्होंने आगे कहा, 'मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि घर पर रहें और अगर कोई वास्तविक कारण नहीं है तो बाहर कदम ना रखें। कोरोना वायरस की दूसरी लहर अधिक खतरनाक है। इसलिए मैं सभी से घर पर रहने की अपील करती हूं। सरकार को लोगों की सुरक्षा के लिए फिर से देश में लॉकडाउन लागू करना चाहिए।'


काम की बात करें तो अंजना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। वह  लहू के दो रंग, लावारिस, राजा जी आई लव यू, ट्रक ड्राइवर, हथकड़ी, आंधी तूफान जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Content Writer

suman prajapati