Father’s Day: कोरोना से जंग लड़ रहे अनिरुद्ध दवे का बेटे के नाम इमोशनल पोस्ट-'आ रहा हूं जल्दी'

6/20/2021 1:16:13 PM

मुंबई: एक्टर अनिरुद्ध दवे इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। कोविड पाॅजिटिव आने के बाद से ही एक्टर हाॅस्पिटल में एडमिट हैं। वहीं कुछ ही दिनों में अनिरुद्ध को
हाॅस्पिटल में एडमिट हुए 50 दिन हो जाएंगे। अनिरुद्ध आए दिन हाॅस्पिटल से अपनी तस्वीर शेयर कर अपनी हेल्ड अपडेट देते रहते हैं। वहीं अब फादर्स डे पर अनिरुद्ध ने एक वीडियो शेयर किया।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने 2 महीने के बेटे अनिष्क के लिए खास पोस्ट लिखा।  शेयर किए इस वीडियो में वह गाना गाते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा-'हर दिन फादर्स डे है।

आज का दिन थोड़ा और स्पेशल है। सभी को हैप्पी फादर्स डे। आज अपने को किसी ने पहली बार विश किया। थैंक्यू शोपू (अनिष्क) लव यू। आ रहा हूं जल्दी। पापा को हमेशा स्ट्रॉन्ग दिखना होता है न।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ANIRUDH V DAVE (@aniruddh_dave)

 

उन्होंने आगे लिखा-'खैर, ये पहला गाना है जो मैंने पापा के सामने गाया था। शर्म आती है…प्लेज में भी, थिएटर में, स्टेज पर कह देता था। बीच में मत दिखना।देखके अंदेखा करता था, ना कैमरे का डर रहा और थोड़ा सुरूर भी।पापा लव यू। चरनप्राश, बाप-बाप होता है।सभी फादर्स को हैप्पी फादर्स डे सभी को और जो पापा बनने वाले हैं उनको भी।'

इससे पहले अनिरुद्ध ने पोस्ट कर बताया था कि वह जल्द ही हाॅस्पिटल से घर वापस आने वाले हैं। उन्होंने लिखा था- 'थैंक्यू डॉक्टर, हम एक्टर्स तो सिर्फ किरदार निभाते हैं, लेकिन असली हीरो तो आप हैं। मेरे जैसे 27 हजार से ज्यादा कोविड पेशेंट्स को आपके ट्रीटमेंट ने जीवनदान दिया। ये सभी मरीजों को जिंदगी का सपना दिखाते हैं और मेरा भी ये सपना उन्होंने पूरा किया।बस कुछ दिन और…मैं जल्द ही डिस्चार्ज हो जाऊंगा। 42 दिन हो चुके हैं। जल्द ही आऊंगा दोस्तों। बहुत-बहुत प्यार।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SHUBHHI (@shubhiahuja)

 

बता दें कि अनिरुद्ध एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान कोविड से संक्रमित हो गए थे. फिर 23 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव होने के बाद अनिरुद्ध भोपाल के अस्पताल में भर्ती हो गए थे।  जैसे ही उनकी हालत गंभीर हो गई थी तो उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया था। अनिरुद्ध की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर पोस्ट किया था और कहा था कि वह परेशान हैं क्योंकि उनका बेटा छोटा है और पति अस्पताल में भर्ती है और उन्हें अब बेटे को छोड़कर अस्पताल में पति की देखभाल करने जाना होगा।
 

Content Writer

Smita Sharma