ऋषि कपूर की किताब मजेदार और ईमानदार: अनिल कपूर

1/23/2017 5:04:44 PM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला-ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ बेहद व्यावहारिक, मजाकिया और ईमानदार किताब है।

अपनी आत्मकथा में ऋषि ने अपने और अपने पिता राज कपूर के को-एक्ट्रैसेस के साथ प्रेम संबंधों, बाप-बेटे के रिश्ते में अपने विश्वास और अभिनय के लिए अपने जुनून जैसे जीवन के अनछुए पहलुओं का खुलासा किया है। अनिल ने ट्विटर पर लिखा, “ऋषि कपूर आपकी पुस्तक पढ़ना यादों में चलने जैसा लग रहा है और आपकी तरह यह भी व्यावहारिक, मजाकिया और ईमानदार है।”

पिछले 85 सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे कपूर खानदान के सदस्य ऋषि को 1980 के दशक में ‘चॉकलेट हीरो’ और लवर ब्वॉय कहा जाता था।

ऋषि को ‘बॉबी’, ‘खेल खेल में’, ‘कर्ज’, ‘दो दूनी चार’ और हाल ही में ‘कपूर एंड संस’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस किताब की सह-लेखिका मीना अय्यर हैं।

अनिल और ऋषि ने ‘विजय’, ‘कारोबार: द बिजनस ऑफ लव’ और ‘गुरुदेव’ में साथ काम किया है।