AK vs AK: एयरफोर्स की नाराजगी के बाद अनिल कपूर ने माफी मांगी, कहा-''अनजाने में आहत करने के लिए क्षमा चाहता हूं''
12/10/2020 11:24:21 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अनिल कपूर के अपकमिंग नेटफ्लिक्स शो 'AK vs Ak' को लेकर काफी बवाल मच हुआ है। शो के ट्रेलर में एक सीन ऐसा है जिसमें अनिल कपूर वायुसेना की वर्दी में डायरेक्टर अनुराग कश्यप को आपत्तिजनक शब्द कहते नजर आ रहे हैं। शो के इस सीन को लेकर वायुसेना ने आपत्ति जताई थी और वह सीन हटाने को कहा था। वहीं अब इस पर शो के एक्टर अनिल कपूर ने वायुसेना से माफी मांगते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में अनिल कपूर कहते हैं- 'मेरी नई फिल्म AK vs Ak के ट्रेलर ने कुछ लोगों को दुख पहुंचाया है।उसमें मैंने भारतीय वायुसेना की यूनिफॉर्म पहनकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अनजाने में लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं।'
इसके साथ ही एक्टर ने उस सीन के बारे में भी जानकारी दी है। अनिल आगे कहते हैं- 'फिल्म में यूनिफॉर्म पहने मेरा वो कैरेक्टर इसलिए ऐसा नजर आया क्योंकि वो एक ऑफिसर का रोल अदा कर रहा है। जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है तब वो अपना गुस्सा जाहिर करता है जो कि एक भावनात्मक रूप से टूटे और व्याकुल पिता की है।
वो बस कहानी के प्रति ईमानदार रहने के लिए था इसलिए मेरा कैरेक्टर यूनिफॉर्म पहने हुए है जो कि अपनी बेटी को जी जान से ढूंढना चाहता है। मेरा या फिल्म निर्माताओं का वायुसेना का अनादर करने का कभी ये इरादा नहीं था।सभी सुरक्षा बलों के अधिकारियों के प्रति हमेशा मेरे दिल में इज्जत और आभार है इसलिए अनजाने में किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।'
नेटफ्लिक्स ने भी ट्वीट कर वायुसेना से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा- 'आदरणीय @IAF_MCC हम किसी भी तरीके से कभी भी सशस्त्र बल का अनादर नहीं करना चाहते हैं। AK vs AK ऐसी फिल्म है जिसमें अनिल कपूर और उनके को-स्टार्स बतौर एक्टर्स अपना किरदार निभा रहे हैं।'
@IAF_MCC pic.twitter.com/rGjZcD9bCT
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 9, 2020
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि

Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम

Tarot Card Rashifal (28th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

December 2023 Aries Horoscope: मेष राशि मासिक राशिफल