अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई पार्टी की वायरल तस्वीरें, सेरेमनी में ''चांद का टुकड़ा'' लगीं मुकेश अंबानी की होने वाली बहू
1/20/2023 1:18:57 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. अंबानियों की पार्टी हो और सोशल मीडिया पर चर्चे न हो..ऐसा कैसे संभव है। बीते गुरुवार बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट संग सगाई हुई, जिसकी तस्वीरें कल रात से इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। लोगों की नजरें अनंत और उनकी होने वाली पत्नी राधिका के लुक और अंबानी फैमिली की बाकी बहू-बेटियों के लुक और फैंस पर टिकी हैं। तो आइए डालते हैं एक नजर इन तस्वीरों पर...
इंगेजमेंट सेरेमनी में अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट गोल्डन कलर के लहंगे में चांद का टुकड़ा लग रही हैं। लहंगे को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे से स्टाइल किया है।
गले में डायमंड नेकलेस, माथे पर टीका और बालों तक सजाए झूमकों में राधिका की खूबसूरती देखते ही बन रही है, जबकि उनके मंगेतर ब्लू शेरवानी के साथ मैचिंग कलर की बास्कट में डैशिंग लग रहे हैं। कपल कैमरे के सामने परफेक्ट पोज दे रहा है।
वहीं फैमिली फोटो में होने वाली बहू और बेटे संग मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, श्लोका-अकाश अंबानी, ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल परफेक्ट पोज दे रहे हैं।
मुकेश अंबानी की वाइफ नीता, बहू श्लोका और बेटी ईशा लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस अनंत-राधिका की सगाई पार्टी की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी का रोका 29 दिसंबर को राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था। रोका के बाद मुकेश अंबानी की मुंबई हवेली, एंटीलिया में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था, जहां बॉलीवुड सितारों ने खूब महफिल जमाई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

तप की देवी मानी जाती है मां ब्रह्मचारिणी, ऐसा है देवी-दुर्गा का द्वितीय स्वरुप

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार

Kitchen Vastu: रसोई की इस दिशा में रखा है गैस चूल्हा तो बढ़ जाएगी पैसे की तंगी!