सोनम कपूर के बर्थडे पर पति आनंद आहूजा ने रोमांटिक अंदाज में किया विश, सासू मां ने भी बहू पर लुटाया ढेर सारा प्यार
6/9/2021 10:42:37 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोनम कपूर का आज जन्मदिन है। 9 जून को सोनम अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके करीबियों से लेकर फैंस सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं इस खास दिन पर पति आनंद आहूजा और उनकी सासू मां प्रिया आहूजा ने भी उन्हें बेहद लविंग अंदाज में विश किया है। उनका ये पोस्ट लोगों का ध्यान खूब अपनी तरफ खींच रहा है।
आनंद आहुजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे पता है कि आप इस वॉलपेपर से कितना प्यार करते हैं, आप एकमात्र वॉलपेपर हैं जिनकी मुझे आवश्यकता है! हैप्पी बर्थडे माय फॉरएवर वॉलपेपर।'
वहीं प्रिया आहूजा ने अपनी बहू सोनम के जन्मदिन पर उनके लिए एक बेहद प्यारा नोट लिखा है। प्रिया ने सोनम के साथ अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'हमारी सबसे प्यारी, खूबसूरत, हमेशा मुस्कुराते रहने वाली सोनम बेटा को जन्मदिन की बधाई। जिस तरह आप हमारे दिनों को प्यार और हंसी से रोशन करते हैं, वैसे ही आपके खास दिन का हर पल उसी खुशी से भरा हो।'
'आपके पास वह सारा प्यार हो जितना आपका दिल ले सकता है, जितनी खुशियां एक दिन में ले सकता है। सभी आशीर्वाद एक जीवन प्रकट कर सकते हैं। आपको ढेर सारे प्यार और आशीर्वाद के साथ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। लव यू एंड मिस यू आनंद आहूजा।'
पति और सासू मां के अलावा और भी कई स्टार्स और उनके फैमिली मेंबर्स ने एक्ट्रेस को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के खिलाफ FIR दर्ज, शराब के नशे में पत्नी पर फेंका कुकिंग पैन...की मारपीट

Recommended News

मुंगेर में नि:शुल्क शुरू हुई कैंसर रोग स्क्रीनिंग, अबतक मिले 100 पॉजिटिव मरीज

निजी शिक्षण संस्थानों में पहली से 8वीं कक्षा के लिए मान्यता/नवीनीकरण को आवेदन आज से शुरू

देश में लगातार गिर रहा कोरोना वायरस का ग्राफ, बीते 24 घंटे में सामने आए 113 नए मामले

UP Crime: फतेहपुर में किसान मजदूर की गोली मारकर हत्या, जंगल में घात लगाकर बैठे थे शातिर