अमिताभ से फैन ने पूछा-''आप कभी देश का पीएम बनना चाहते हैं?'' बिग बी ने दिया ऐसा जवाब

4/18/2020 2:38:37 PM

मुंबई: इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन फैंस के साथ कुछ कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने उनके ब्लाॅग के 12 साल पूरे होने पर फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर किया। अमिताभ के इस पोस्ट पर उनके फैन ने एक बड़ा ही अजीब-सा सवाल पूछा, जिसका बिग बी ने मजेदार उत्तर दिया। फैन ने उनसे पूछा-'सर आप कभी देश का पीएम बनना चाहते हैं?'

PunjabKesari

फैन के इस सवाल के जवाब में अमिताभ ने लिखा-'अरे यार, सुबह सुबह शुभ शुभ बोलो।' अमिताभ के इस जवाब पर फैंस कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बिग बी को राजनीति का भी थोड़ा बहुत अनुभव है। उन्होंने साल 1984 में इलाहाबाद (प्रयागराज) सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से जीत हासिल हुई थी हालांकि, उन्होंने तीन साल बाद ही इस्तीफा दे दिया था।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

At the Premiere of SHOLAY .. 15th August 1975, at the Minerva .. Ma, Babuji, Jaya and a bow tied moi .. how pretty Jaya looks .. This was the 35 mm print at the Premiere .. the 70mm Stereo sound print , first time in India was stuck in Customs.. but after the Premiere got over by midnight, we got news that the 70mm print was out of Customs .. we told Ramesh ji to get it to the Minerva .. it came .. the first Indian film on 70mm Stereo .. and I sat on the floor of the Balcony with Vinod Khanna and finished seeing this amazing result till 3 in the morning 🎥

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Apr 17, 2020 at 3:26am PDT

हाल ही में अमिताभ ने 'शोले' (Sholay) के प्रीमियर की फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा-'शोले के प्रीमियर पर...15 अगस्त, 1975, मिनर्वा सिनेमा...मां, बाबूजी, जया और बो टाई में मैं...जया कितनी प्यार लग रही हैं...यह 35एमएम प्रिंट का प्रीमियर था...70एमएम स्टीरियो साउंड प्रिंट पहली भारत में आया लेकिन कस्टम में फंस गया. लेकिन आधी रात को प्रीमियर खत्म होने के बाद हमें खबर मिली कि 70एमएम का प्रिंट कस्टम से पास हो गया...हमने रमेशजी को उसे यहां लाने के लिए कहा...और यह आ भी गया...70 एमएम के स्टीरियों पर पहली भारतीय फिल्म...मैं विनोद खन्ना के साथ बालकनी में जमीन पर बैठा था और सुबह तीन बजे तक इन कमाल के रिजल्ट को देख रहा था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

.... अच्छा , एक और बात तय है , इन दिनों ... जब फ़ोन आए , तो operator या staff को ये भी नहीं बोल सकते की कह दो “साहेब घर में नहीं हैं “ 😜 !!!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Apr 18, 2020 at 1:33am PDT

काम की बात करें तो बिग बी  'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News