टोकियो ओलिंपिक में भारत की जीत पर ट्वीट कर ट्रोल हुए आमिताभ, यूजर बोले- इनका आधा जीवन तो गलतियां सुधारने में बीत जाएगा
8/10/2021 3:36:46 PM

बॉलीवुड तड़का टीम. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 78 की उम्र में भी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर बड़े मौकों पर अपने ट्वीट्स के जरिए फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं। बीते दिन अमिताभ टोकियो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा की तारीफ में एक ट्वीट किया था, जिसमें वह एक गलती कर बैठे। बस फिर क्या, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में भारत की ओलिंपिक टीम की तारीफ करते हुए लिखा था- 'एक सीने ने, 103 crore सीने चौड़े कर दिए और भारतीय Olympic Team ने विश्व भर में देश का झंडा गाड़ दिया।'
T 3993 - एक सीने ने, १०३ crore सीने चौड़े कर दिए 🙏🙏🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 10, 2021
और भारतीय Olympic Team ने, विश्व भर में, देश का झंडा गाड़ दिया ! 🇮🇳 pic.twitter.com/wmq1ZJXadn
इस ट्वीट में अमिताभ ने भारत की जनसंख्या 130 करोड़ के बजाय 103 करोड़ लिख दी, जिस पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
Inka aadha jeevan correction aur rectification mai chala jayega
— Keshav (@keshavcric) August 10, 2021
एक यूजर ने रिट्वीट करते हुए लिखा- इनका आधा जीवन गलतियां ठीक करने में ही चला जाएगा।
दूसरे ने लिखा- 103 करोड़?? ये ज्ञान कौन सी यूनिवर्सिटी पर प्राप्त हुआ है। अंधभक्ति में बची 27 करोड़ जनता को नाइजीरिया पहुंचा दिया गया चिचा।103 crore nahi 130 crore..
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) August 10, 2021
Kal tak T 1282 ki galty karte they ab desh ki jan sankhya bhi kam kardi.
Waah
अन्य ने लिखा- सर 27 करोड़ कहां गायब हो गए।103 करोड़??
— Kavish Aziz (@azizkavish) August 10, 2021
ये ज्ञान कौन सी यूनिवर्सिटी पर प्राप्त हुआ है
अंधभक्ति में बची 27 करोड़ जनता को नाइजीरिया पहुंचा दिया गया चिचा
ऐसे ही अन्य कईयों ने भी रिट्वीट कर एक्टर को जमकर ट्रोल करने की कोशिश की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश

मोदी सरकार वरिष्ठ कलाकारों को 6000 रुपए महीना दे रही हैं वित्तीय सहायता

भारत के दौरे पर श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विकुम लियांगे

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा