बच्चों की इस ''सेल्फी'' का बॉलीवुड भी हुआ दीवाना, अमिताभ-सुनील समेत इन स्टार्स ने शेयर की तस्वीर

2/5/2019 5:50:49 PM

मुंबई: बाॅलीवुड स्टार्स से लेकर आम लोगों तक हर किसी में सेल्फी लेने का क्रेज है। वहीं इन दिनों सोशल साइट पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, किसी अनजान शख्स द्वारा खींची गई कुछ बच्चों की क्यूट तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में गांव के कुछ बच्चे सेल्फी का पोज देते दिख रहे हैं। इस दौरान बच्चों के हाथ में फोन की जगह हवाई चप्पल है। इस तस्वीर को बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शेयर कर रहे हैं। 

 

तस्वीर को फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरे पास यह तस्वीर एक मैसेज से आई जिसे देखकर मेरे चेहरे पर स्माइल आ गई। इस तस्वीर को देखर मन में कई सवाल आएंगे। अगर किसी को भी इन बच्चों का पता हो तो मैं व्यक्तिगत तौर पर इन्हें कुछ गिफ्ट देना चाहता हूं।'

वहीं अतुल द्वारा शेयर की इस तस्वीर पर अमिताभ पूछते हैं 'क्या ये फोटोशॉप है। माफी चाहता हूं क्योंकि बच्चे के जिस हाथ में चप्पल है वह शरीर के दूसरे हिस्से सेे अलग दिख रहा है।' इसके जवाब में अतुल ने कहा-'अमित जी, तीन जगहों से पता करने के बाद कन्फर्म हूं कि ये फोटोशॉप नहीं है।'

 

इसके बाद अमिताभ ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आम आदमी अब आम नहीं रहा ; वो खास है। वो स्वयं अपना प्रचार कर सकता है -  खुद अपना माध्यम बन गया है । अपनी ओर ध्यान कैसे आकर्षित किया जाए, सीख गया । ध्यान आकर्षित करना, उसकी मुद्रा, उसकी धनराशि, उसका मूल्य बन गया है  । उसका  हथियार - mobile ! कितने मोबाइल गिन सकते हैं आप ?

 

अनुपम खेर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'चींजें उनके लिए सर्वश्रेष्ठ हो जाती हैं जिन्हें पता है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ किस तरह बनाया जा सकता है।'

 

सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'यह तस्वीर मिल ही गई जिसे मुझे शेयर करना था। खुशी आपके दिमाग में होती है।'

बोमन ईरानी ने लिखा- 'आप केवल उतना ही खुश हो सकते हैं जितना आप खुश होना चाहते हैं। ये कहावत सभी पर समान रूप से सच साबित होती है। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ये सेल्फी बाकी सेल्फी से ज्यादा लाइक डिजर्व करती है।'

Smita Sharma