''आपने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले लिया'' अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन ने दी ''ट्रेजिडी किंग'' को श्रद्धांजलि

7/7/2021 11:09:17 AM

बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार आज हमें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। दिग्गज का 98 की उम्र में आज सुबह निधन हो गया। वह सांस लेने में तकलीफ के चलते काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और वहीं इलाज के दौरान उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। उनके निधन से बॉलवुड इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए दिग्गज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक ने उनके निधन पर शोक जताया है।

PunjabKesari

 


अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'एक संस्थान चला गया...जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा...वो हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद होगा...मेरी दुआएं उनकी रूह को सुकून के लिए और उनके पर‍िवार को ताकत...इस नुकसान का दर्द उठाने के लिए...बहुत दुखी हूं।'

PunjabKesari

 

धर्मेंद्र ने मीडिया से बातचीत में दुख जताते हुए कहा, ''मैंने अभी ये बहुत बड़ा सदमा बर्दाश्त किया है, मेरा तो भाई चला गया। मेरे साथ उनका एक बेहद खास रिश्ता था। मैं बहुत दुखी हूं, ज्यादा कुछ कह नहीं सकता। मैं उनसे मिलने जाता था, या फोन पर हालचाल लेता था।यह घड़ी एक दिन तो आनी थी, आज हम सब उनकी बातें कर रहे हैं। उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी, वो बात बात पर याद आएंगे।'' 


एक्टर सनी देओल ने ट्विटर पर लिखा- 'एक युग का अंत! #दिलीप कुमार साहब! आपकी कमी हमेशा खलेगी।'

 

एक्ट्रेस ईशा देओल ने दिलीप कुमार को याद करते हुए लिखा- '#दिलीप कुमार जी हम आपको याद करेंगे। #सायराबानो जी और परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। हाथ जोड़कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।'

 

 

वहीं एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा- 'दुनिया के लिए कई अन्य हीरो हो सकते हैं। हम एक्टर्स के लिए, वह हीरो थे। #दिलीप कुमार सर ने भारतीय सिनेमा के एक पूरे युग को अपने साथ ले लिया है। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं। Om शांति।'

 

 

एक्टर अजय देवगन ने दिलीप कुमार के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'दिग्गज के साथ कई पल शेयर किए...कुछ बेहद निजी, कुछ मंच पर। फिर भी, कुछ भी वास्तव में मुझे उनके निधन के लिए तैयार नहीं किया। एक संस्था, एक कालातीत एक्टर। दिल टूटा हुआ।सायराजी के प्रति गहरी संवेदना।'

 

PunjabKesari


जैकी श्रॉफ ने भी संवेदना जाहिर करते हुए लिखा, 'दिलीप कुमार की आत्मा की शांति और परिवार को हिम्मत देने के लिए भगवान से प्रार्थना।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati


Recommended News

Related News