अमिताभ ने शेयर की घर में लगे 43 साल पुराने गुलमोहर से जुड़ी यादें,बिग बी ने बताई अभिषेक-ऐश्वर्या की

7/6/2020 11:16:49 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन सोशल साइट पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही बिग बी अपने ब्लॉग पर भी लगातार लिखते रहते हैं। वहीं मुंबई में भारी बारिश हुई जिसके चलते उनके बंगले 'प्रतीक्षा' में लगा हुआ गुलमोहर का पेड़ उखड़कर गिर गया। अमिताभ के घर में लगा ये गुलमोहर का पेड़ करीब 43 साल पुराना था।

PunjabKesari

अमिताभ ने इससे जुड़ी कुछ यादें फैंस के साथ शेयर किया। अमिताभ ने लिखा-'साल 1976, हम पहली बार इस घर में आए जिसे इस पीढ़ी ने कभी खरीदा और बनाया था और अपना खुद का नाम दिया था। लॉन के बीच में यहां महज कुछ इंच ऊंचा एक पौधा लगाया। इस घर में उन्हें पौधा लगाने की प्रेरणा मिली, जहां वो चाहते थे।'

PunjabKesari

इसके साथ अमिताभ ने घर का नाम 'प्रतीक्षा' रखने की वजह भी बताई। बिग बी ने आगे लिखा-'हमने बाबू जी और मां को अपने साथ रहने के लिए कहा। बाबू जी ने घर को देखा और इसका नाम दिया प्रतीक्षा। यह उनकी एक रचना की पंक्ति से आया है, ''स्वागत सबके लिए यहां पर, नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा।'

PunjabKesari

गुलमोहर के पेड़ पास अभिषेक और ऐश्वर्या ने सात फेरे 

अभिषेक बच्चन ने गुलमोहर के पेड़ के पास ही ऐश्वर्या संग सात फेरे लिए थे। इतना ही नहीं  बच्चन परिवार के घर हर साल होलिका दहन, दिवाली सहित अन्य त्योहारों की रस्में इसी पेड़ के आस- पास की जाती रही हैं। अमिताभ लिखते हैं-'बच्चे इसके चारों ओर बड़े हुए। जन्मदिन और दूसरे फेस्टिवल पर गुलमोहर के पेड़ को सुंदर तरीके से सजाया गया। 'बच्चों ने इससे कुछ ही फीट की दूरी पर शादी की और यह उनके ऊपर अभिभावक की तरह था। जब मां बाबूजी का निधन हुआ तब इसकी शाखाएं दुख से झुक गई थीं। उनकी प्रार्थना सभा, 13वें दिन शोक की छाया थी।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो बिग बी  फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अहम भूमिका में शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन आयान मुखर्जी ने किया है। इसके अलावा वह झुंड और चेहरे जैसी फिल्मों में दिखेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Smita Sharma


Recommended News

Related News