Daughter''s Day: बेटी श्वेता को सीने लगाए अमिताभ ने शेयर की खास तस्वीर,लिखा- ''हर दिन समर्पित अपनी बेटी को''
9/27/2020 12:47:58 PM

मुंबई: 27 सितंबर यानी रविवार को इंटरनेशनल डॉटर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। बेटियों के लिए खास प्यार जताने के लिए डॉटर्स डे मनाया जाता है। भारत में ये दिन परिवार को बेटियों के प्रति जागरुक करने के लिए मनाया जाता है।
इस मौके पर बी टाउन सेलेब्स ने भी अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर की। बाॅलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन के साथ एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की।
अमिताभ ने ट्विटर बेटी श्वेता के साथ दो तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में श्वेता अपने पिता अमिताभ के गालों को चूम रही हैं। वहीं, दूसरे में अमिताभ ने श्वेता के सीन से लगा रखा है। शेयर की इन दोनों तस्वीरों को एडिट करके, इस पर हैप्पी डॉटर्स डे भी लिखाा है। वहींं इन तस्वीरों के साथ बिग बी ने कैप्शन में लिखा-'हैप्पी डॉटर्स डे, हर दिन समर्पित अपनी बेटी को।'
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिग बी की लाडली का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में श्वेता बच्चन अपनी कुछ दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही है। इस वीडियो में श्वेता बच्चन की आंखें कुछ अलग दिख रही हैं और साथ ही उनकी चाल भी लड़खड़ा रही थी।
दरअसल, जया बच्चन ने संसद में खड़े होकर ड्रग मामले पर बी-टाउन की वकालत की थी। जया बच्चन ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे लोगों से बचाव की दरकार है जो 'जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।' जया बच्चन के इस बयान के बाद दिनभर माहौल को गर्म हो गया था जिसके बाद लोगों ने जया की लाडली की ये वीडियो वायरल कर दी थी।
काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से जंग जीतकर वापसी की है। तमाम सुरक्षा के बीच वह कौन बनेगा करोड़पति नए सीज़न के लिए शूटिंग कर रहे हैं। इसे जल्द ऑन एयर किया जा सकता है। इसके अलावा वह 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे', 'झुंड' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

22 वर्षीय नौजवान के साथ हुई अनहोनी, परिवार में छाया मातम

Odisha Train Accident: रोजी-रोटी के लिए घर से निकले थे बिहार के मजदूर, केरल पहुंचने से पहले मिली मौत