हेल्थ अपडेट: आंख सर्जरी पर बोले अमिताभ-''मुझे हर शब्द के 3 अक्षर दिख रहे हैं, कुछ गलती हो तो माफ करें''

3/2/2021 9:26:02 AM

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में आंखों की सर्जरी करवाई।अमिताभ की आंखों में मोतियाबिंद था, जिसकी लेजर सर्जरी होनी थी। वहीं अब बिग बी ने उनकी मेडिकल कंडीशन को लेकर सलामती की दुआ कर रहे फैन्स का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट भी दी। उन्होंने ब्लाॅग में लिखा- मेडिकल कंडीशन के लिए चिंता और दुआएं करने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

इस उम्र में आंखों की सर्जरी नाजुक होती है और सटीक देखभाल की जरूरत होती है। सबसे बेहतर किया गया और उम्मीद है कि सबकुछ अच्छा होगा। नजर और रिकवरी धीमी और कठिन है। अगर यहां टाइपिंग की गलतियां हो रही हैं तो उन्हें माफ किया जाए। अभी मुझे गैरी सोबर्स जैसा फील हो रहा है। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर और उनकी कहानी के बारे में मुझे याद आ रहा है। उनके बारे में एक कहानी सुनी गई है, यह कितनी सच है या काल्पनिक इस बारे में नहीं कहा जा सकता। 

 

हर शब्द के तीन अक्षर दिखाई दे रहे हैं

बिग बी ने आगे लिखा- 'एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के साथ एक क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज टीम बहुत अच्छी स्थिति में नहीं थी और गेम हारते हुए नजर आ रहे थे।गैरी सोबर्स ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और आखिरकार, अपनी रम की बोतल खोली और थोड़ी सी पी ली। जब उनकी बल्लेबाजी करने की बारी आई तो उन्होंनेअपना सबसे तेज शतक जड़ा। जब उनसे पूछा कि उन्होंने यह कैसे किया तो उन्होंने बताया कि जब मैं मैदान में खेल रहा था तो मुझे 3 बाॅल्स नजर आ रही थीं और मैं बीच वाली मार रहा था.!!! मेरी आंख की हालत भी कुछ ऐसी ही है।मुझे हर शब्द के लिए 3-3 अक्षर दिख रहे हैं और मैं बीच वाला दबा रहा हूं।'

बिग बी की दूसरी आंख की सर्जरी भी होगी

'सबको मेरा प्यार,प्रगति धीमी है और अभी दूसरी आंख भी बाकी है इसलिए लंबी दौड़ है।  उम्मीद है कि मेरी अगली फिल्म के शेड्यूल के शुरू होने से पहले सब अच्छा हो जाएगा विकास बहल के साथ नई फिल्म 'गुडबाय' है।'

बता दें कि कुछ दिन पहले एक ब्लाॅग शेयर कर बिग बी ने बताया था कि उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। 78 वर्षीय एक्टर ने शनिवार को अपने ब्लॉग में लिखा था- 'मेडिकल कंडिशन... सर्जरी... मैं लिख नहीं सकता, एबी।' अमिताभ ने इसके अलावा कोई जानकारी शेयर नहीं की थी। रविवार को बिग बी के एक दोस्त ने बताया था-'यह उनकी आंख से मोतियाबिंद हटाने के लिए छोटा सा लेजर ऑपरेशन था। बिग बी ऑपरेशन थिएटर में गए और बाहर आ गए। 4 घंटे तक वे डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे और सोमवार को घर वापस आ जाएंगे।'

 

Content Writer

Smita Sharma